Heeramandi: नेटफ्लिक्स सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड’ बाजार लोगों को काफी पसंद आई. यही वजह है कि अब मेकर्स ने सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
03 June, 2024
Heeramandi: संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडीः द डायमंड बाजार’ (Heeramandi: The Dimond Bazaar) 1 मई से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम हो रही है. इसे रिलीज हुए महीने भर से ज्यादा वक्त हो चुका है लेकिन ये सीरीज दर्शकों के दिल से उतरने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, अब ‘हीरामंडी’ (Heeramandi) की सक्सेस के बाद मेकर्स ने सीरीज को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसे जानकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.
नेटफ्लिक्स ने किया सीजन 2 का एलान
दरअसल, ‘हीरामंडी’ की सफलता के बाद नेटफ्लिक्स और संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने सीरीज के दूसरे सीजन का एलान कर दिया है. ‘हीरामंडी’ सीजन 2 में आजादी के बाद दिल्ली और मुंबई के कोठों की तवायफों की कहानी दिखाई जाएगी. 15 अगस्त , 1947 को जब भारत की आजादी की जंग खत्म हो गई, तब तवायफों की एक अलग जंग शुरू होती है. दुनिया में तवायफों के सर उठाने की लड़ाई को संजय लीला भंसाली ‘हीरामंडी 2’ में फिल्माएंगे.
आजादी के बाद की कहानी
हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए ‘हीरामंडी 2’ की अनाउंसमेंट की है. एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘महफिल फिर जमेगी, हीरामंडी सीजन 2 जो आएगा’. अब सोशल मीडिया पर फैन्स इस पोस्ट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं, बात करें सीजन वन की तो इसमें मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, फरदीन खान, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरीदा जलाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ेंः JANHVI KAPOOR को मां की याद दिलाती है साउथ फिल्म इंडस्ट्री, इन 2 सुपरस्टार्स के साथ जल्द करेंगी काम