Arvind Kejriwal Arrest : सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद दिन में तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे.
02 June, 2024
Arvind Kejriwal Arrest : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) तिहाड़ जेल के अधिकारियों के सामने गिरफ्तारी देंगे. वह रविवार को तिहाड़ जेल जाएंगे जहां उन्हें सरेंडर कर लिया जाएगा. बता दें कि लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही सीएम केजरीवाल को 21 दिनों की अंतरिम जमानत मिली थी.
कनॉट प्लेस में स्थित हनुमान मंदिर में जाकर करेंगे दर्शन
सीएम केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक और कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में पूजा करने के बाद दिन में तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे. केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए कथित दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत पर 10 मई को जेल से रिहा किया गया था.
सर्वोच्च न्यायालय का अदा किया धन्यवाद
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मैं चुनाव प्रचार के लिए 21 दिनों के लिए जेल से बाहर आया और इसके लिए माननीय सर्वोच्च न्यायालय को बहुत-बहुत धन्यवाद. सीएम केजरीवाल राजघाट और कनॉट प्लेस में स्थित में हनुमान मंदिर जाएंगे और उसके वह पार्टी दफ्तर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Action-Packed Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात बैठकों में लेंगे हिस्सा, 100 दिन के एजेंडे पर भी होगी चर्चा