Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं और राज्य इकाई प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और उनसे सतर्क रहने का आग्रह किया.
o2 June, 2024
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों, विधायक दल के नेताओं और राज्य इकाई प्रमुखों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की और उनसे सतर्क रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मतगणना के दिन धांधली के किसी भी प्रयास को रोकने के लिए उपाय करें.
मतगणना वाले दिन की तैयारियों की समीक्षा की
मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव जयराम रमेश और के सी वेणुगोपाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी के लोकसभा उम्मीदवारों से बातचीत की और 4 जून को मतगणना वाले दिन की तैयारियों की समीक्षा की.
यह बैठक एग्जिट पोल के उस अनुमान के एक दिन बाद हुई है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखेंगे, साथ ही BJP के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने की उम्मीद है.
एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी
जयराम रमेश ने कहा है कि शनिवार शाम आए एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी है और उस व्यक्ति द्वारा साजिश रचे गए हैं, जिसका 4 जून को बाहर निकलना तय है. ये सभी निवर्तमान प्रधानमंत्री और निवर्तमान गृह मंत्री द्वारा खेले जा रहे मनोवैज्ञानिक खेलों का हिस्सा हैं. निवर्तमान गृह मंत्री ने कल 150 जिला मजिस्ट्रेटों और कलेक्टरों को फोन किया है. कांग्रेस नेता ने कहा कि इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने दिए ये आदेश
अपने आवास पर ढाई घंटे की बातचीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गठबंधन के नेताओं ने मंगलवार को मतगणना के दिन बरती जाने वाली सावधानियों सहित कई मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को सभी औपचारिकताएं पूरी होने तक मतगणना हॉल नहीं छोड़ने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें : PM Action-Packed Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात बैठकों में लेंगे हिस्सा, 100 दिन के एजेंडे पर भी होगी चर्चा