PM Action-Packed Day: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार (02 जून) को कई मुद्दों पर 7 बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में लोकसभा नतीजों के बाद शपथ लेने वाली नई सरकार के 100-दिन के एजेंडे पर भी चर्चा होगी.
02 June, 2024
PM Action-Packed Day: लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से काफी पहले, पीएम मोदी ने नई सरकार के लिए 100 दिन का एजेंडा तैयार करने के लिए अलग-अलग सरकारी मंत्रालयों के लिए कवायद शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने मंत्री परिषद से पहले 100 दिनों के एजेंडे को प्राथमिकता देने को कहा है. वोटिंग का दौर खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल्स बता रहे हैं कि NDA की जीत होगी हालांकि नतीजे 04 जून को आएंगे.
लू से बचने के लिए करेंगे समीक्षा बैठक
सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी चक्रवात रेमल के बाद, विशेषकर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित उत्तर पूर्व क्षेत्र की समीक्षा के लिए बैठकों की अध्यक्षता भी करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि वे देश में लू की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. इसके अलावा पांच जून को बड़े पैमाने पर विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक और बैठक करेंगे.
क्या है PM का 100-दिन का एजेंडा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 100 दिन के एजेंडे में चक्रवात की स्थिति पर चर्चा होगी. साथ ही खासकर पूर्वोत्तर राज्यों में, की समीक्षा के लिए पहली बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी देश में भीषण गर्मी की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक भी करेंगे. आपको बता दे बाद में, पीएम मोदी 100 दिवसीय कार्यक्रम के एजेंडे की समीक्षा के लिए एक लंबी विचार-विमर्श बैठक आयोजित करेंगे. प्रधानमंत्री ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू करने से पहले ही नई सरकार के लिए 100 दिवसीय एजेंडा तैयार करने की कवायद शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें : Sikkim Assembly Elections Result 2024 : SKM को भारी बहुमत के साथ मिली जीत, यहां जानिए किसको कहां से मिली जीत