Sikkim Assembly Elections Result 2024 : सिक्किम विधानसभा चुनावों का रिजल्ट जारी हो गया है. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने भारी बहुमत के साथ जील हासिल की है.
02 Jun3, 2024
Sikkim Assembly Elections Result 2024 : सिक्किम विधानसभा चुनावों का रिजल्ट जारी हो गया है. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) ने भारी बहुमत के साथ जील हासिल की है. बता दें कि सुबह 6 बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो गई थी. प्रेम सिंह तमांग ने एक बार फिर जीत अपने नाम कर लिया है. SKM को 32 सीटों में से 31 सीटों पर जीत मिली हैं. वहीं, SDF को केवल एक सीट पर जीत मिली है.
पोस्टल बैलेट का पहले किया गया मिलान
बता दें कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट का मिलान किया गया. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में दर्ज वोटों की गिनती की गई. प्रेम सिंह तमांग दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. वहीं, उनकी पत्नी कृष्णा कुमार राय भी चुनाव लड़ रही थी. 19 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुए थे. सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हुआ था. कुल 67.95 प्रतिशत मतदान हुए थे.
सीएम की कल्याणकारी योजनाएं
सीएम प्रेम सिंह तमांग ने पहले ही कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि उनके कल्याणकारी योजनाएं उन्हें इस चुनाव में फायदा दिलाएगी. राज्य में प्रत्येक परिवार को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया गया, ‘आमा योजना’ के तहत परिवार की महिला मुखिया को 40,000 रुपये दिए गए.
सिक्किम विधानसभा सीट
योकसम-ताशीडिंग
यांगथांग
मानेबॉन्ग डेंटम
ग्यालशिंग-बरन्याक
रिंचेनपोंग
दरमदीन
सोरेंग-चाकुंग
सालघरी-ज़ूम(SC)
बरफंग(BL)
पोकलोक-कामरांग
नामची-सिंघीथांग
मेल्ली
नामथांग-रातेपानी
टेमी-नम्फिंग
रंगांग-यांगंग
ट्युमिन लिंगी(BL)
खामडोंग-सिंगताम
पश्चिम पेंडम(SC)
रिनाक
चुजाचेन
ग्नथांग-माचोंग(BL)
नामचाईबोंग
शायरी
मार्टम-रुमटेक
ऊपरी ताडोंग
अरिथांग
गंगटोक
ऊपरी बर्टुक
काबी लुंगचोक
जोंगू(BL)
लाचेन-मंगन
संघा
यह भी पढ़ें : Arunachal Pradesh Election Result 2024: 50 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी, 2019 में BJP को मिली थी जीत