State Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार सुबह से जारी है.
Sikkim Assembly Election Result 2024 Live: सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रविवार सुबह से वोटों की गिनती जारी है. एसकेएम और एसडीएफ उम्मीदवारों ने सिक्किम में अपनी-अपनी जीत का भरोसा जताया है. उधर, अरुणाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस में टक्कर है. वहीं, इससे पहले सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने लगातार दूसरी बार जीत की उम्मीद जताई है. वहीं विपक्षी एसडीएफ उसे सत्ता से बेदखल करने की आस लगाए है.
गौरतलब है कि हिमालयी राज्य में 32 विधानसभा सीटों पर पड़े वोटों की गिनती जारी है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) के उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं. रविवार को सुबह छह बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह जिलों में छह जगहों पर काउंटिंग हो रही है.
12 बजे से पहले आ जाएंगे सभी नतीजे
वहीं, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनके मुताबिक नतीजे रविवार सुबह 11.30 बजे तक आने की संभावना है. उनके मुताबिक पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी और फिर ईवीएम के वोट गिने जाएंगे.
ईवीएम में बंद 133 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला रविवार को होगा जब अरुणाचल प्रदेश की 50 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में डाले गए वोटों की गिनती की जाएगी. सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 60 सदस्यीय विधानसभा में निर्विरोध 10 सीटें जीत चुकी है. 2019 के विधानसभा चुनाव में उसने 41 सीटें जीती थीं.
नतीजों के लिए करना होगा कम इंतजार
अरुणाचल राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) पवन कुमार सैन ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार सुबह छह बजे काउंटिंग शुरू होगी और दोपहर तक आखिरी नतीजा आने की उम्मीद है.