Exit Poll : रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ पोल ने NDA को 353-368 सीटें और विपक्ष को 118-133 सीटें दी हैं.जन की बात पोल में सत्तारूढ़ NDA को 362-392 सीटें और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीटें दी गईं हैं.
01 June, 2024
Exit Poll : लोकसभा चुनाव की सातों चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है. इसी बीच चैनलों को एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं. वहीं शुरुआती एग्जिट बोले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाले NDA को आराम से बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. इसके अलावा सत्तारूढ़ गठबंधन को तमिलनाडु और केरल में अपना खाता खोलने कर्नाटक में जीत हासिल करने का अनुमान है.
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क पोल ने दी NDA को 359 सीट
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क पोल में दावा किया गया है कि सत्तारूढ़ गठबंधन 359 सीटों तक जीत हासिल करेगा और विपक्षी I.N.D.I.A ब्लॉक 543 सदस्यीय लोकसभा में से 154 सीटें हासिल करेगा. रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज़ पोल ने NDA को 353-368 सीटें और विपक्ष को 118-133 सीटें दी हैं.जन की बात पोल में सत्तारूढ़ NDA को 362-392 सीटें और विपक्षी गठबंधन को 141-161 सीटें दी गईं.
4 जून को आएंगे फाइनल नतीजे
वहीं एक्सिस माई इंडिया और टुडेज़ चाणक्य सहित कई अन्य एग्जिट पोल ने शाम 7.15 बजे तक पूर्ण परिणामों की भविष्यवाणी नहीं की थी. कई पोल में BJP के नेतृत्व वाले NDA सरकार बनाते हुए दिख रहा है. भारतीय जनता पार्टी तीसरी बार भी हर प्रदेश में शानदार प्रदेश करते हुए दिख रही है. बता दें कि ये अभी अनुमान नतीजे 4 जून आएंगे जहां पर स्पष्टता दिखेगी.