New House Old Trees: हरियाणा के करनाल में रहने वाले विशाल शर्मा ने अपने नए घर में पुराने पेड़ को जगह दी है.
01 June, 2024
New House Old Trees: हरियाणा के करनाल में रहने वाले विशाल शर्मा ने अपने नए घर को इस तरह से डिजाइन किया है कि इमारत के साथ लगे आम के पेड़ को कोई नुकसान न पहुंचे. दरअसल, एक आम के पेड़ से विशाल की पुरानी और अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं. अपनी दिवंगत मां की याद में विशाल ने इसे अपने नए घर में भी लगाने का फैसला किया है.
मां की याद में लिया फैसला
नेचर लवर विशाल शर्मा ने बताया कि साल 2015 में उनकी मां का निधन हो गया था. आम का पेड़ उनकी माता जी की निशानी है और उनके एरिया में एक भी पेड़ नहीं हैं. पर्यावरण को देखते हुए, वो इस आम के पेड़ को बचाना चाहते थे और साथ ही मां की निशानी को भी. विशाल शर्मा ने कहा कि आम के पेड़ को भगवान विष्णु का रूप भी कहा जाता है तो विष्णु भगवान को घर में रखना बहुत जरूरी हैं. हमनें जब ये दो मंजिला मकान बनाया तब ये नहीं सोचा कि हमें लेंटर बचाना है , हमने सोचा सबसे पहले पेड़ को बचाना है.
सरकार से मिली मदद
आपको बता दें कि, हरियाणा सरकार ने साल 2023 में “प्राण वायु देवता योजना” शुरू की थी जो 75 साल या उससे ज्यादा उम्र के पेड़ों के रखरखाव के लिए आर्थिक मदद देती है. वहीं, जिला वन अधिकारी जय कुमार ने इस बारे में कहा- ‘अहम बात ये है कि उन्होंने आम के पेड़ को प्रोटेक्ट किया और अपनी छत में से उसको निकलने की जगह दी. ऐसे कामों के लिए वायु देवता स्कीम चलायी गई है जिसके पूरे हरियाणा और करनाल में 112 बेनिफिशरी हैं. इन्होंने एशियन ट्रीज को रिजर्व किया हुआ है और उन्हें हम 2750 पर ईयर पेंशन दे रहे हैं’.
यह भी पढ़ेंः R Madhavan Birthday: 54 साल के हुए आर. माधवन, पहले टीवी पर छाए और अब फिल्म इंडस्ट्री पर कर रहे हैं राज