Final phase of Lok Sabha polls : लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में पंजाब की सभी 13 सीटों मतदान हो रहा है. इसके अलावा यूपी की 13 सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. कुल 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
01 June, 2024
Final phase of Lok Sabha polls : लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में शनिवार सुबह 7 बजे से 7 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं इनमें वाराणसी सीट भी शामिल है, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के आखिरी दौर में पंजाब की सभी 13 सीटों, हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन सीटों पर वोटिंग हो रही है.
10 करोड़ से अधिक लोग करेंगे मतदान का प्रयोग
इस दौर में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाओं और 3,574 थर्ड जेंटर वोटरों सहित 10.06 करोड़ से ज्यादा लोग अपना वोट डाल रहे हैं. आखिरी दौर के लिए शनिवार को होने वाली वोटिंग के साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया भी पूरी हो जाएगी. 19 अप्रैल को शुरू हुआ वोटिंग का ये सिलसिला, पहले से ही 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 486 लोकसभा सीटों को कवर कर चुका है.
चुनाव आयोग ने दिए हैं अहम निर्देश
चुनाव आयोग ने कहा कि पोलिंग टीमों को मशीनों और चुनाव सामग्री के साथ उनके संबंधित पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया गया है,उसके मुताबिक 1.09 लाख पोलिंग स्टेशनों पर शेड, पीने के पानी, रैंप और शौचालय सहित बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं ताकि वोटिंग आरामदायक और सुरक्षित माहौल में हो सके. चुनाव आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और राज्य मशीनरी को निर्देश दिया है कि वे गर्म मौसम या बारिश के अनुमान को देखते हुए सभी जरूरी इंतजाम करें.
2 जून को होगी सिक्किम अरुणाचल प्रदेश में काउंटिंग
लोकसभा चुनाव के साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव भी हुए, वोटों की गिनती चार जून को होगी. वहीं, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग दो जून को होगी.