Hush Money Trial: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधा। उन्होंने ट्रंप से आह्वान किया कि वह अमेरिकी न्याय प्रणाली का सम्मान करें.
01 June, 2024
Hush Money Trial: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जस्टिस सिस्टम का सम्मान करने और जज के उस फैसले पर अनुचित बर्ताव न दिखाने का आग्रह किया है, जिसमें उन्हें ‘पॉर्न स्टार’ स्टॉर्मी डेनियल्स को गुप्त तरीके से धन देने के रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 आरोपों के तहत दोषी ठहराया गया है.
12 जूरी सदस्यों ने की सुनवाई
जो बाइडन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को अपना बचाव करने का हर मौका दिया गया, 12 जूरी सदस्यों ने इस फैसले पर सुनवाई की है. उन्होंने कहा कि इस जूरी ने भी वही तरीका चुना है जो अमेरिका में हर जूरी ने चुना है. उनके मुताबिक सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श के बाद जूरी सर्वसम्मति से फैसले पर पहुंची और उसने डोनाल्ड ट्रंप को सभी 34 गंभीर अपराधों में दोषी पाया.
धांधली कहना जिम्मेदाराना बयान : बाइडेन
जो बाइडेन ने कहा कि अब ट्रंप को मौका दिया गया है और उन्हें उस फैसले के खिलाफ अपील करनी चाहिए जैसे कि हर किसी को अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी जस्टिस सिस्टम इसी तरह काम करता है. जो बाइडेन ने जूरी के फैसले पर ट्रंप की उन टिप्पणियों की आलोचना की जिसमें उन्होंने ये दावा किया था कि इस फैसले में धांधलेबाजी की गई है. जो बाइडेन ने कहा कि ये गैरजिम्मेदाराना है कि कोई भी ये कहे कि इसमें धांधली हुई है, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्हें फैसला पसंद नहीं है. इससे पहले न्यूयॉर्क में डोनाल्ड ट्रंप ने सुनवाई को अनुचित और धांधली वाला बताया था.
रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं डोनाल्ड
यहां पर बता दें कि आगामी नवंबर, 2024 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होना है. ऐसे में कई आपराधिक समेत कई अन्य मामले डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबत बढ़ सकता हैं, क्योंकि वह रिपबल्किन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति चुनाव में सर्वाधिक लोकप्रिय उम्मीदवार हैं.
यह भी पढ़ें: सातवें चरण में PM मोदी, कंगना रनौत और अभिषेक बनर्जी समेत कई दिग्गज मैदान में