Pratik Gandhi: एक्टर प्रतीक गांधी हाल ही में कॉमेडी फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ में नजर आए. इस फिल्म में भी दर्शकों ने उनके काम की काफी तारीफ की.
31 May, 2024
Pratik Gandhi: पॉपुलर वेब ‘सीरीज स्कैम 1992’ (Scam 1992) देखने के बाद हर किसी को यकीन हो गया था कि प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) एक बेहतरीन एक्टर हैं. हाल ही में वो कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ (Madgaon Express) में नजर आए. इस कॉमेडी मूवी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. इस फिल्म में प्रतीक एक मम्मा ब्वॉय की भूमिका निभाते हैं जो गोवा जाकर एक अलग ही इंसान बन जाता है. वो गलती से नशीली दवाओं का सेवन करने के बाद एक शेर की तरह बर्ताव करने लगता है.
डेढ़ बीघा ज़मीन
आपको बता दें कि प्रतीक गांधी एक गुजराती थिएटर आर्टिस्ट और फिल्म स्टार हैं, जिन्होंने ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ से देशभर में वाहवाही लूटी. फिर ‘मडगांव एक्सप्रेस’ भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. रोड ट्रिप ड्रामा कुणाल खेमू के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है. इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. प्रतीक गांधी के अलावा फिल्म में दिव्येंदु शर्मा, नोरा फतेही (Nora Fatehi) और अविनाश तिवारी भी अहम भूमिका में दिखे.
इमोशनल कर देगी अगली फिल्म की कहानी
इसके अलावा पिछले महीने रिलीज हुई प्रतीक गांधी की फिल्म ‘दो और दो प्यार’ (Do Aur Do Pyaar) भी लोगों को पसंद आई. वहीं, अगली बार प्रतीक फिल्म ‘डेढ़ बीघा जमीन’ (Dedh Bigha Zameen) में नजर आएंगे. ये ड्रामा मूवी 31 मई, 2024 से JioCinema पर स्ट्रीम होगी. ‘डेढ़ बीघा जमीन’ उत्तर भारत की पृष्ठभूमि पर बनी एक आम आदमी अनिल सिंह (प्रतीक गांधी) की कहानी है. वो अपनी बहन की शादी के लिए दहेज का इंतजाम करने के लिए पिता की जमीन बेचने की कोशिश कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः ‘जय जय हे तेलंगाना’ को सीएम ए रेवंत रेड्डी ने घोषित किया राज्य गीत, राज्य चिह्न को लेकर भी लिया फैसला