CAA: राजस्थान के अनूपगढ़ में पकिस्तान से आए 40 शरणार्थियों को सीएए के तहत नागरिकता देने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है.
30 May, 2024
CAA: केंद्र सरकार ने नागरिकता अधिनियम के तहत पश्चिम बंगाल, हरियाणा और उत्तराखंड में भी नागरिकता देने की शुरुआत कर दी है. इसके अलावा गृह मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्य से प्राप्त आवेदनों के पहले समूह को बुधवार (29 मई) को पश्चिम बंगाल राज्य की अधिकार प्राप्त समिति ने नागरिकता प्रदान की है.
CAA: फर्स्ट फेज में अनूपगढ़ जिले में 40 डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
राजस्थान के अनूपगढ़ में पकिस्तान से आए 40 शरणार्थियों को सीएए के तहत नागरिकता देने के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम शुरू हो गया है. बता दें कि फर्स्ट फेज में अनूपगढ़ जिले में 40 पाकिस्तानी शरणार्थियों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया गया. ये सब लोग एक दशक पहले पाकिस्तान से यहां आए थे और शरणार्थी की तरह रह रहे थे. लेकिन, लंबे इंतजार के बाद उनका सपना अब पूरा होने जा रहा है.
CAA: भारतीय नागरिकता देने के लिए CAA लागू
उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें नागरिकता देने के काम में तेजी आएगी. इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में 150 से ज्यादा शरणार्थी ऐसे हैं जो भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अफसरों की तरफ से शरणार्थियों को इसकी प्रक्रिया के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि दिसंबर 2019 में बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने के लिए सीएए (CAA) लागू किया गया था. दरअसल, इस कानून में उन शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रावधान है जो 31 दिसंबर, 2014 को या उससे पहले भारत आए थे.
यह भी पढें : Uttar Pradesh Weather: महोबा में भीषण गर्मी से 3 लोगों की मौत, जानें कब मिलेगी राहत; IMD ने जारी की रिपोर्ट