Uttar Pradesh Weather: उत्तर प्रदेश के महोबा में भीषण गर्मी के चलते 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि मौत की वजह हीट स्ट्रोक हो सकती है.
30 May, 2024
उत्तर प्रदेश के महोबा में लोग गर्मी से बहुत परेशान हैं. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार (29 मई) को गर्मी की वजह से एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जिले के सीएमओ के मुताबिक, मौत की वजह हीट स्ट्रोक हो सकती है. पोस्टमार्टम के बाद ही इसका साफ पता चल सकेगा हालांकि, सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि महिला की मौत हीट स्ट्रोक से ही हुई है.
Uttar Pradesh Weather: जांच कराने के लिए लाया गया था
महोबा जिला अस्पताल इमरजेंसी प्रभारी डॉ. यतेंद्र पुरवार का कहना है कि महोबा के जिला अस्पताल में एक महिला आई और उसकी हालत काफी खराब थी. उसे हाइपर-पाइरेक्सिया था और उसके शरीर का तापमान बहुत गर्म था. ऐसा लगता है कि वो हीटवेव से पीड़ित थी.
Uttar Pradesh Weather: हीट स्ट्रोक की वजह से हाई ग्रेड फीवर
महोबा जिला अस्पताल के डॉ. पवन गुप्ता का कहना है कि हमारे पास इमरजेंसी में आई थी और वो जिंदा नहीं है. बाकी इनका हमने परीक्षण किया तो मृत घोषित कर दिया है. उनका पहले से कोई इलाज नहीं चल रहा था, महिला को हीट स्ट्रोक की वजह से बहुत हाई ग्रेड फीवर था.
Uttar Pradesh Weather: अगले कुछ दिनों में गर्मी हो सकती कम
महोबा जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने लोगों से हीट स्ट्रोक से बचने के लिए जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है. अधिकारी मुख्य चिकित्सा डॉ. आशारा ने बताया कि इस समय भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चल रहा है. सभी लोग सावधानी पूर्वक रहें, पर्याप्त मात्रा में पानी पीए, दिन के समय बाहर या धूप में निकलने से बचें. जो भी जरूरी कार्य है वह शाम को पूरा करें, यदि निकलना आवश्यक है तो छतरी का प्रयोग करें. घर के बाहर पानी लेकर और भोजन करके निकलें. साथ ही पूरी आस्तीन के कपड़े पहने, सिर को ढ़क कर घर से बाहर निकलें. वहीं, मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी कम हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: कौन हैं कमला मोहराना, जिनकी खूबियों से प्रभावित होकर ओडिशा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छुए पैर