Patna Tea Stall: बिहार की राजधानी पटना में ‘बेरोजगार चायवाला’ के नाम से मशहूर इस टी स्टॉल पर चाय के शौकीनों के लिए चाय परोसी जाती है. डाकबंगला चौराहा पर बने इस टी स्टॉल को कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके सूरज और उनके भाई साहिल चलाते हैं.
30, May, 2024
Patna Tea Stall: सोशल मीडिया के दौर में लोग वायरल होने के लिए कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं, जो लोगों को काफी अट्रैक्ट करता है. कई अजीबोगरीब वीडियो बनाते हैं तो कई नुक्कड़ पर दुकान खोल लेते हैं. ऐसा ही पटना में भी हुआ. पटना में एक बेरोजगार चायवाला’ इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. ‘बेरोजगार चायवाला’ के नाम से मशहूर इस टी स्टॉल पर चाय के शौकीनों के लिए चाय परोसी जाती है. शहर के डाकबंगला चौराहा पर बने इस टी स्टॉल को कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके सूरज और उनके भाई साहिल चलाते हैं.
दुकान ने खींचा लोगों का ध्यान
इस दुकान के जरिए उन्होंने शहर की बेरोजगारी की ओर सरकार का ध्यान खींचा है. उनका कहना है कि नौकरी नहीं होने की वजह से उन्हें चाय की दुकान चलानी पड़ रही है, लेकिन बाकी पढ़े-लिखे नौजवान अब नौकरी चाहते हैं. 24 साल के सूरज कहते हैं कि इस काम को शुरू करने का ख्याल उन्हें अपने भाई साहिल से मिला. साहिल उनसे एक साल छोटे हैं. उन्हीं ने दुकान का नाम ‘बेरोजगार चायवाला’ रखा है.
बेरोजगारों के लिए चाय के दाम हैं अलग
इस दुकान की खास बात ये है कि यहां नौकरी करने वालों और बेरोजगारों के लिए चाय के दाम अलग-अलग हैं. नौकरी करने वालों के लिए चाय 15 रुपये और बेरोजगारों के लिए 10 रुपये है. पटना के बाकी युवाओं की तरह सूरज और साहिल के लिए भी लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी अहम मुद्दा है. बिहार की राजधानी में पटना साहिब और पाटलिपुत्र दो संसदीय सीट हैं. दोनों ही सीटें BJP के पास हैं. इन दोनों सीटों पर लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में एक जून को वोट डाले जाएंगे.