Manipur Flood : मणिपुर में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह तीन लोगों की मौत हो गई है. इम्फाल नदी में आई उफान के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है.
30 May, 2024
Manipur Flood : मणिपुर में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ की वजह तीन लोगों की मौत हो गई है. इम्फाल नदी में आई उफान के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है. सैकड़ों लोगों के घर में पानी घुस गया है. बाढ़ के कारण हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सेनापति जिले के थोंगलांग रोड पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, 83 वर्षीय एक महिला उफनती सेनापति नदी में डूब गई.
कई इलाकों में भर गया पानी
बुधवार को 75 वर्षीय एक व्यक्ति बारिश के दौरान बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि इंफाल नदी के उफान पर होने से कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को पास के सामुदायिक भवनों में शरण लेनी पड़ी है.उन्होंने बताया कि नम्बुल नदी के उफान पर होने के कारण इंफाल पश्चिम जिले के कम से कम 86 इलाकों में बाढ़ आने की खबर है, जिनमें खुमान लम्पक, नगरम, सागोलबंद, उरीपोक, केसामथोंग और पाओना इलाके शामिल हैं.
सैकड़ों घर जलमग्न हो गए
अधिकारी ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से इंफाल पूर्वी जिले के केरांग, खाबम और लैरीयेंगबाम लेईकाई इलाकों के पास इंफाल नदी का तट टूट गया है और पानी कई इलाकों में घुस गया है, जिससे सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं. इंफाल पूर्वी जिले के हेंगांग और खुरई विधानसभा के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा कि कई इलाकों में नदी के तटबंध टूटने की वजह से लोग और पश बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. राज्य सरकार के अधिकारी, सुरक्षाकर्मी और एनडीआरएफ कर्मी प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं. फंसे हुए लोगों को नावों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : JaiRam Ramesh Exclusive Interview: 4 जून को आएगी I.N.D.I.A की सरकार, 48 घंटे में होगा प्रधानमंत्री का चयन