JaiRam Ramesh Exclusive Interview: सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के आखिरी चरण में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने विश्वास जताया कि I.N.D.I.A को 272 के आंकड़े से काफी ऊपर सीटें मिलेंगी.
30 May, 2024
JaiRam Ramesh Exclusive Interview: सात चरण के लोकसभा चुनावों के लिए प्रचार के आखिरी चरण में कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने विश्वास जताया कि I.N.D.I.A ब्लॉक को 272 के आंकड़े से काफी ऊपर सीटें मिलेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब I.N.D.I.A को लोगों का जनादेश मिलेगा तो एनडीए के कुछ दल गठबंधन में शामिल हो सकते हैं और कांग्रेस आलाकमान को यह तय करना होगा कि उन्हें गठबंधन में शामिल किया जाए या नहीं?
नीतीश कुमार को लेकर कही बड़ी बात
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद JDU प्रमुख नीतीश कुमार और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे एनडीए सहयोगियों के लिए दरवाजे खुले रहेंगे तो कांग्रेस नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ‘पल्टी (वोल्ट-फेस)’ के मास्टर हैं. चंद्रबाबू नायडू को लेकर उन्होंने कहा कि 2019 के गठबंधन में वो कांग्रेस के साथ थे. जब I.N.D.I.A को लोगों का जनादेश मिलेगा, तो न केवल भारतीय पार्टियां बल्कि कुछ एनडीए पार्टियां भी गठबंधन में शामिल हो सकती हैं.
NDA के किन नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करेगी कांग्रस
उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों में ईमानदारी और इंसानियत है, लेकिन वे एनडीए में हैं, वो I.N.D.I.A पार्टियों में शामिल होंगे. जयराम रमेश ने कहा कि लोगों से जनादेश मिलने के बाद एक I.N.D.I.A ब्लॉक की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रसिद्ध विवेकानंद रॉक मेमोरियल जा रहे हैं और ध्यानमग्न होंगे. वही विवेकानंद स्मारक जहां से राहुल गांधी ने 7 सितंबर, 2022 को भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी. मुझे यकीन है कि वह इस बात पर ध्यान दे रहे होंगे कि सेवानिवृत्ति के बाद जीवन कैसा होगा.
जयराम रमेश ने किया दावा
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान, कर्नाटक, तेलंगाना और राज्यों में अच्छी बढ़त हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि हम छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और असम में अपनी स्थिति सुधारेंगे. जयराम रमेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को फायदा होगा और BJP 2019 की अपनी 62 सीटों में सुधार नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि इस बार मुझे नहीं लगता कि प्रधानमंत्री के चयन पर फैसला लेने में 48 घंटे भी लगेंगे. कुछ ही घंटों में गठबंधन का नेता चुन लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के ‘ध्यान’ पर उठा सवाल, कांग्रेस ने चुनाव आयोग का खटखटाया दरवाजा