Welfare Schemes: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने स्वास्थ्य केंद्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है और शुक्रवार तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है.
30 May, 2024
MCD Fire Advisory: दिल्ली नगर निगम ने स्वास्थ्य सुविधाओं में आग से जुड़ी घटनाओं को रोकने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है जिसकी कार्रवाई रिपोर्ट 31 मई, शुक्रवार को जमा करने को कहा है. ये कदम पूर्वी दिल्ली के एक निजी बाल अस्पताल में शनिवार को आग लगने की घटना को देखते हुए उठाया गया. इस आग घटना में एक 6 महीने के नव जात शिशु की मौत हो गई थी.
आग घटनाओं को रोकने के लिए जारी हुई एडवाइजरी
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने स्वास्थ्य केंद्रों में आग की घटनाओं को रोकने के लिए एडवाइजरी जारी की है और शुक्रवार तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. पूर्वी दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में शनिवार रात आग लगने से छह नवजात बच्चों की मौत के बाद ये एडवाइजरी जारी की गई है. एमसीडी ने अपने तहत आने वाली सभी हेल्थ फैसिलिटी के इन-चार्ज को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. एमसीडी की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से अग्निशमन उपकरणों जैसे अग्निशामक यंत्र, हाइड्रेंट और अलार्म का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी उपकरण कार्यशील हैं.
ये हैं एडवायजरी में दिए गए निर्देश
स्वास्थ्य सुविधाओं को नियमित रूप से फायर फाइटिंग उपकरणों जैसे कि बुझाने वाले यंत्र, हाइड्रेंट और अलार्म की जांच करने का निर्देश दिया जाता है ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि सभी काम कर रहे हैं. एडवाइजरी में ये भी कहा गया है कि कंस्ट्रक्शन और फर्निशिंग में इस्तेमाल किए जाने वाले मेटीरियल का ऑडिट किया जाना चाहिए ताकि ऐसे मेटीरियल की पहचान की जा सके जिसमें आग लगने का खतरा है और उसे बदला जा सके.
यह भी पढ़ें: बढ़ती जनसंख्या के चलते Heat Wave वृद्ध वयस्कों के लिए साबित हो सकती हैं घातक