Live Times News : भागदौड़ भरी जिंदगी में अगर आप अहम सूचना और जानकारी से महरूम रह गए हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा खबरें. जुड़े रहें लाइव टाइम्स न्यूज के साथ
29 May, 2024
Monsoon 2024 : केरल में कब देगा मानसून 2024 दस्तक? IMD ने जताया ताजा अनुमान; नोट करें तारीख
Monsoon hits Kerala : भीषण गर्मी के बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) की ओर से बहुत अच्छी खबर आ रही है. आगामी 24-48 घंटों के दौरान मानसून के केरल और पूर्वोत्तर में दस्तक देने की संभावना है. इसके साथ ही केरल में झमाझम बारिश होने की संभावना भी मौसम विज्ञानियों ने जताई है. मिली जानकारी के अनुसार, चक्रवात रेमल के चलते दक्षिण-पश्चिम मानसून के केरल तट और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में गुरुवार (30 मई, 2024) तक पहुंचने की उम्मीद है. केरल में मानसून की दस्तक मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमानित तिथि से एक दिन पहले है. पूरी खबर पढ़ें
‘भारत के दुश्मन कांग्रेस के दोस्त हैं’, बिना नाम लिए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बोला मणिशंकर अय्यर पर हमला
लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) और कांग्रेस के नेतृत्व में बने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला है और कहा है कि भारत के दुश्मन (पाकिस्तान) कांग्रेस के दोस्त हैं. पूरी खबर पढ़ें
भीषण गर्मी के बीच यमुना में घटा जल स्तर, दिल्ली के 2 करोड़ लोगों पर गहराया संकट
Delhi Water Crisis: दिल्ली में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. आलम ये हैं कि पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने जा रहा है. वहीं, भीषण गर्मी के बीच अब दिल्ली के लोगों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है. यमुना नदी का जल स्तर लगातार घटता जा रहा है. जिसकी वजह से दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स पर पानी का पहुंचना कम हो गया है. ऐसें में दिल्ली के कई जगहों पर जल संकट की स्थिति पैदा हो गई है. पूरी खबर पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण का चुनाव आयोग ने आंकड़ा किया जारी, जानिए कहां कितनी हुई वोटिंग
चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान प्रतिशत को जारी कर दिया है. 26 मई को हुए मतदान में बहुत ही कम केवल 63.37 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जिसमें 61.95 प्रतिशत पुरुषों और 64.95 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सातवें और अंतिम चरण का मतदान अब एक जून को होगा. छठे चरण के मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत काफी अंतर देखने को मिला है. बता दें कि पांचवें चरण में भी महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से काफी अच्छी थी. छठे चरण में आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार व बंगाल की 8, दिल्ली की 7, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट शामिल थी. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में छठे चारण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूरी खबर पढ़ें
दिल्ली में ‘पानी की बर्बादी’ करने वालों पर लगेगा भारी जुर्माना, आतिशी ने दिया अधिकारियों को 200 टीमें तैनात करने के आदेश
दिल्ली में बढ़ती गर्मी का कहर लोगों पर टूटने लगा है. इस कारण राजधानी में पानी की भारी कमी को देखने को मिलने लगी है और सरकार ने अब सख्ती दिखानी भी शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार ने बुधवार को DJB को पानी की बर्बादी करने वाले लोगों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार ने ऐसे समय में कदम उठाया है जब दिल्ली में वाटर की शॉर्ट एज भारी मात्रा में होने लगी है. वहीं जल संसाधन मंत्री आतिशी ने हरियाणा पर यमुना नदी से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है. आतिशी ने कहा कि जुर्माना कार धोने के लिए पाइपों का उपयोग करने, पानी की टंकियों के ओवरफ्लो होने तथा निर्माण एवं कमर्शियल उद्देश्यों के लिए घरेलू पानी के उपयोग पर लगाया जाएगा. पूरी खबर पढ़ें
Delhi Water Crisis : मंत्री आतिशी का दावा, 1 मई से दिल्ली को नहीं मिल रहा उसके हिस्से का पानी; कहा- उठाएंगे सख्त कदम
दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) का दावा है कि राजधानी को उसके हिस्से का पानी 01 मई से ही नहीं मिल रहा है. इस पर राजनीति तेज हो सकती है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अगर जल्द ही दिल्ली में हालात सामान्य नहीं हुए तो आम आदमी पार्टी (AAP) अपने हिस्से का पानी हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख कर सकती है. बता दें कि आतिशी ने पिछले दिनों हरियाणा पर एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति के लिए कई उपायों को लागू करेगी. पूरी खबर पढ़ें
National champions : अरुंधति प्री-क्वार्टर में पहुंचीं, बॉक्सिंग विश्व ओलिंपिक क्वालीफायर से बाहर हुए नरेन्द्र
राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियन अरुंधति चौधरी (National boxing champion Arundhati Choudhary) ने पहले राउंड में अपनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ शानदार शुरुआत की, जबकि दूसरे राउंड में थोड़ा सतर्कता रखते हुए अपनी स्थिति मजबूत की. भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में भी दबदबा बनाते हुए आसानी से जीत दर्ज कर ली. वहीं, एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेन्द्र बेरवाल (92 किग्रा से ज्यादा) दूसरे बॉक्सिंग विश्व ओलिंपिक क्वालीफायर से बाहर हो गए. पूरी खबर पढ़ें
4 जून से पहले ही आएंगे इस राज्य में चुनावी नतीजे, जानें क्या है तारीख और समय
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ कई राज्यों में विधानसभा के चुनाव भी हुए हैं. जिसमें अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 2 जून को सुबह 6 बजे से ही शुरू हो जाएगी. बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में एक साथ 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती के लिए 2 हजार से अधिक अधिकारियों को तैनात किए जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 2 जून को सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि इस बार हमने एक जिले के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना एक साथ कराने का फैसला किया है और दोपहर तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि मतगणना के अपडेट की जानकारी प्रसारित करने के लिए सभी मतगणना केंद्रों में मीडिया केंद्र स्थापित किए जाएंगे. पूरी खबर पढ़ें
Chhindwara Family Murder Case: छिंदवाड़ा में सामूहिक हत्याकांड से हड़कंप, परिवार के मुखिया ने ही परिवार के आठ सदस्यों का काट डाला
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जिले में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने संयुक्त परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. महुलझिरी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात बोदल कछार गांव में हुई. घटना के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पूरी खबर पढ़ें
रक्षा मंत्री ने I.N.D.I.A को बनाया निशाना, कहा – रंगला की जगह पंजाब को कंगला बना दिया
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चंडीगढ़ में कहा कि जब भी केंद्र में कांग्रेस की सरकार रही, मुद्रास्फीति अधिक रही और बड़े देशों में भारत की बेरोजगारी दर सबसे कम है. उन्होंने पंजाब की AAP सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने राज्य को कंगला पंजाब बना दिया है. पंजाब के फिरोजपुर और आनंदपुर साहिब संसदीय क्षेत्रों में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1947 से 1950 तक मुद्रास्फीति की दर 2 प्रतिशत थी, और नेहरू के समय में यह बढ़कर 13.8 प्रतिशत हो गई. 1964 से 1966 तक यह 10 प्रतिशत से अधिक थी. मोरारजी देसाई की सरकार के दौरान सबसे पहला काम एक राज्य से दूसरे राज्य में कृषि उपज की आवाजाही पर प्रतिबंध हटाना था. उन्होंने दावा किया कि परिणामस्वरूप मुद्रास्फीति जो 30 प्रतिशत तक पहुंच गई थी वो घटकर 7 प्रतिशत पर आ गई. पूरी खबर पढ़ें