Delhi Water Crisis : देश की राजधानी दिल्ली में लगातार पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है. वहीं, इसके लिए राज्य सरकार ने भी कमर कस ली है.
29 May, 2024
Delhi Water Crisis : दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) का दावा है कि राजधानी को उसके हिस्से का पानी 01 मई से ही नहीं मिल रहा है. इस पर राजनीति तेज हो सकती है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि अगर जल्द ही दिल्ली में हालात सामान्य नहीं हुए तो आम आदमी पार्टी (AAP) अपने हिस्से का पानी हासिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रुख कर सकती है. बता दें कि आतिशी ने पिछले दिनों हरियाणा पर एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी की आपूर्ति के लिए कई उपायों को लागू करेगी.
Delhi Water Crisis : पानी बर्बाद करने पर होगा 2,000 रुपये का जुर्माना
इस बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि नल में पाइप लगा वाहन धोने, निर्माण और वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति के इस्तेमाल पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. क्योंकि दिल्ली भीषण गर्मी की वजह से पानी की कमी का सामना कर रही है और शहर के कुछ हिस्सों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
Delhi Water Crisis : निगरानी के लिए तैनात होंगी 200 टीमें
जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) को 200 टीम तैनात करने का निर्देश दिया है ताकि पानी की बर्बादी रोकने के लिए पाइप से कार धोने, पानी की टंकियों से पानी बहते रहने और निर्माण और कॉमर्शियल उद्देश्यों के लिए घरेलू जल आपूर्ति का इस्तेमाल करने जैसी गतिविधियों को रोका जा सके.
Delhi Water Crisis : टैंकर से पानी लेते नजर आए लोग
बुधवार को चाण्क्यपुरी में लोग टैंकर से पानी लेने के लिए कतार में नजर आए. दिल्ली जल बोर्ड (Delhi Jal Board) के सीईओ को लिखे एक पत्र में मंत्री आतिशी ने कहा कि ये टीम गुरुवार सुबह आठ बजे से तैनात होंगी और पानी की बर्बादी करते पाए जाने पर जुर्माना लगाएंगी. यह टीमें निर्माण की जगहों या व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किसी भी अवैध पानी के कनेक्शन को काट देंगी.
ये भी पढ़ें- ‘भारत के दुश्मन कांग्रेस के दोस्त हैं’, बिना नाम लिए BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बोला मणिशंकर अय्यर पर हमला