Panchayat Season 3 Review: ओवर द टॉप (OTT) पर चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है और लोगों को पसंद भी आ रहा है.
29 May, 2024
Panchayat Season 3 Review: ओवर द टॉप (OTT) पर चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. खूबियों और खामियों की बीच लंबे इंतजार के बाद सचिव जी फुलेरा गांव लौट पाए हैं और रंग जमा रहे हैं. बावजूद इसके यह सीजन ऐसा है, जिसमें कहानी बहुत तेजी से आगे नहीं बढ़ती है.
अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन 3’ कुल 8 एपिसोड में समाहित है. इसके पहले पंचायत का सीजन 2 काफी उदास मोड़ पर खत्म हुआ था तो वहीं सीजन 3 की शुरुआत भी दर्द से भरी हुई है. सीजन 3 के कहानी की शुरुआत में सचिवजी का तबादला हो जाता है. वहीं, प्रह्लाद अपने बेटे की मौत के सदमे से बाहर नहीं आ पाए हैं. इसके साथ ही नए सचिव भी आ गए हैं.
Panchayat Season 3 Review : पंचायत वेबसीरीज 3 में दिखाए गए हैं ऐसे सीन
वहीं, सचिव जी की कथित प्रेमिका रिंकी संपर्क करने की कोशिश तो करती है, लेकिन वह फोन नहीं उठाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ विधायक के दिल में बदले की आग जल रही है. इसके अलावा, भूषण उर्फ बनराकस की राजनीतिक सक्रियता भी बढ़ गई है. दरअसल, वह किसी तरह फुलेरा ग्राम पंचायत पर कब्जा करना चाहता है. इसके लिए वह कई चालें भी चलता है, जिसे पंचायत वेबसीरीज 3 में दिखाया गया है.
Panchayat Season 3 Review: आठवां एपिसोड करता है प्रभावित
पंचायत सीजन-3 के 5वें एपिसोड से प्रधान और उसकी पूरी टीम का ड्रामा शुरू हो जाता है. इसी सीन के बाद फैन्स पंचायत में जो ड्रमा देखना चाहते हैं वो उन्हें देखने को मिलता है. बेशक कहानी थोड़ी धीमी चलती है, लेकिन सीरीज का आखिरी यानी 8वां एपिसोड सारी कमियों को पूरा कर देता है.
यह भी पढ़ें : Panchayat Season 3: लोगों को क्यों पसंद आ रहा ‘पंचायत’ में मंजू देवी का रोल, एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने खोला राज