Lok Sabha Elections 2024 : गौरव भाटिया ने कहा कि यह एक प्रयास है कि भारत के महापर्व को दूषित करना, क्योंकि कांग्रेस पार्टी जान गई है कि उनका सूपड़ा साफ होने वाला है.
29 May, 2024
Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) और कांग्रेस के नेतृत्व में बने I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला है और कहा है कि भारत के दुश्मन (पाकिस्तान) कांग्रेस के दोस्त हैं.
गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बुधवार को कहा कि भारत के दुश्मन कांग्रेस के दोस्त हैं. उन्होंने कई मुद्दों पर I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं को घेरा. गौरव भाटिया की यह प्रतिक्रिया वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर (Senior Congress leader Mani Shankar Aiyar) के उस बयान पर आया, जिसमें उन्होंने 1962 में चीनी हमले के लिए ‘कथित’ शब्द का इस्तेमाल किया.
सातवें चरण के बाद कांग्रेस का सूफड़ा साफ
गौरव भाटिया ने कहा कि यह एक प्रयास है कि भारत के महापर्व को दूषित करना, क्योंकि कांग्रेस पार्टी जान गई है कि उनका सूपड़ा साफ होने वाला है, तो सातवें चरण जो भारत के शत्रु हैं. वो कांग्रेस के मित्र हैं ये आश्चर्यजनक बात है. उनको सिग्नल दे रहे हैं कि आप हमारी मदद करो.
राहुल गांधी भारत को दोखा दें सकते हैं
2008 में बीजिंग में कांग्रेस और चीन की पार्टी के बीच एमओयू साइन करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर दिखाते हुए भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी ने साबित कर दिया है कि वे भारत को धोखा दे सकते हैं, लेकिन चीन के खिलाफ कभी नहीं बोलेंगे.
ये भी पढ़ें- 4 जून से पहले ही आएंगे इस राज्य में चुनावी नतीजे, जानें क्या है तारीख और समय