21 दिसंबर 2023
शेयर बाजार में गुरुवार को तेजी दिखाई दी। बीएसई सेंसेक्स 359 अंक की बढ़त के साथ 70,865.10 पर बंद हुआ। हालांकि शुरूआत में ये एक समय 585 तक गिर गया था। लेकिन बाद में ये संभला तो 452 अंकों तक चढ़ा भी। लेकिन बाद में ये 359 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 104 अंकों की तेजी के साथ 21,255.05 अंकों पर बंद हुआ।
कौन रहा फायदे में, किसे हुआ नुकसान ?
सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, एसबीआई, टाटा स्टील और भारतीय एयरटेल फायदे में रहे। जबकि बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा को नुकसान हुआ ।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।