Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान प्रतिशत को जारी कर दिया है. 26 मई को हुए मतदान में बहुत ही कम केवल 63.37 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
29 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : चुनाव आयोग ने छठे चरण के मतदान प्रतिशत को जारी कर दिया है. 26 मई को हुए मतदान में बहुत ही कम केवल 63.37 प्रतिशत वोट पड़े हैं, जिसमें 61.95 प्रतिशत पुरुषों और 64.95 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. सातवें और अंतिम चरण का मतदान अब एक जून को होगा.
छठे चरण के मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत काफी अंतर देखने को मिला है. बता दें कि पांचवें चरण में भी महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से काफी अच्छी थी. छठे चरण में आठ राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार व बंगाल की 8, दिल्ली की 7, ओडिशा की 6, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट शामिल थी. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में छठे चारण में सात राज्यों की 59 सीटों पर 64.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.
किस राज्य में कितनी हुई वोटिंग
राज्य सीट पुरुष मतदाता महीला मतदाता ट्रांसजेंडर मतदाता कुल वोटिंग प्रतिशत
1 बिहार 8 51.95 62.95 7.24 57.18
2 हरियाणा 10 65.97 63.49 18.20 64.80
3 जम्मू और कश्मीर 1 57.86 52.86 22.22 55.40
4 झारखंड 4 64.87 65.94 37.93 65.39
5 दिल्ली 7 59.03 58.29 28.01 58.69
6 ओडिशा 6 74.07 74.86 20.76 74.45
7 उतार प्रदेश 14 51.31 57.12 5.41 54.04
8 पश्चिम बंगाल 8 81.62 83.83 33.08 82.71
किस चरण में कितना हुआ मतदान
पहला 66.14
दूसरा 66.71
तीसरा 65.68
चौथा 69.16
पांचवां 62.2
छठा 63.37
यह भी पढ़ें : 4 जून से पहले ही आएंगे इस राज्य में चुनावी नतीजे, जानें क्या है तारीख और समय