Ram Mandir: इस वक्त कई जगहों पर लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में श्री राम लला को बढ़ती गर्मी से राहत दिलाने के लिए मंदिर प्रशासन ने भी खास इंतजाम किए हैं.
29 May, 2024
Ram Mandir: इस वक्त देश में कई जगह तापमान 40 डिग्री से ऊपर चल रहा है. कहीं-कहीं तो पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में आम इंसान गर्मी की मार झेल रहा है. वही, अयोध्या में भीषण गर्मी पड़ रही है. यही वजह है कि श्री राम लला की सेवा में कुछ बदलाव किया गया है. दरअसल, गर्मी को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में श्रीराम लला के लिए प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
पहनाए जाएंगे सूती कपड़े
श्रीरामलला को गर्मी से बचाने के लिए न केवल हल्के कपड़े पहनाए जा रहे हैं बल्कि गर्भगृह में ठंडक बनाए रखने के लिए एसी और कूलर भी लगाए गए हैं. साथ ही भगवान का श्रृंगार भी हल्की जूलरी के साथ किया जा रहा है. हर दिन राम लला को हल्की कढ़ाई वाले सूती कपड़े पहनाए जा रहे हैं.
भोग में भी किया गया बदलाव
गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्री राम लला के खान-पान में भी बदलाव किया गया है. भगवान को लगाए जाने वाले भोग में मौसमी फलों, दही-छाछ और जूस का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. भगवान की शीतल आरती हो रही है. आपको बता दें कि अयोध्या के दूसरे मंदिरों में भी भगवान को गर्मी से बचाने के लिए इसी तरह के इंतजाम किए गए हैं. वहीं, अयोध्या का भव्य राम मंदिर में रामलला 5 साल के बालक के रूप में विराजमान हैं. उन्हें ठंड और गर्मी से बचाने के लिए प्रशासन ने ये खास इंतजाम किए हैं.
राम मंदिर निर्माण
अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा इसी साल 22 जनवरी को की गई थी. इस मौके पर देश के कई बड़े कलाकार, बिजनेसमैन और राजनेताओं के साथ-साथ संतों ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई थी.
यह भी पढ़ेंः IMD WEATHER UPDATE: भीषण गर्मी से राहत के आसार नहीं, दिल्ली समेत कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट जारी