Delhi Shortage Water : आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर हरियाणा से लगातार बात कर रही है और अगर अगले कुछ दिनों में इसका समाधान नहीं हो पाता है तो वह इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है.
28 May, 2024
Delhi Shortage Water : दिल्ली सरकार में जल संसाधन मंत्री आतिशी ने मंगलवार को हरियाणा पर एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार राष्ट्रीय राजधानी में पानी की सप्लाई को युक्तिसंगत बनाने के लिए कई उपायों को लागू कर सकती है. जल संसाधन मंत्री ने कहा कि दिल्ली के कई इलाके पानी कमी से जूझ रहे हैं और उन्होंने लोगों से पानी का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर लोग इस अपील पर ध्यान नहीं देंगे तो सरकार को आने वाले दिनों में पानी के अत्यधिक इस्तेमाल के लिए चालान काटना पड़ सकता है.
HC का दरवाजा खटखटा सकती है दिल्ली सरकार
आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर हरियाणा से लगातार बात कर रही है और अगर अगले कुछ दिनों में इसका समाधान नहीं हो पाता है तो वह इस मामले को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है. आतिशी ने कहा कि हरियाणा ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है. 1 मई को वजीराबाद में जल स्तर 674.5 फीट था. यह औसत स्तर है जिसे बनाए रखा जाना चाहिए. पिछले साल अप्रैल, मई और जून में न्यूनतम स्तर 674.5 फीट पर बनाए रखा गया था.
दिल्ली में टैंकरों की बढ़ाई गई संख्या
मंत्री ने आंकड़े देते हुए कहा कि 8 मई तक वजीराबाद में जल स्तर 672 फीट तक गिर गया था और 20 मई तक यह 671 फीट पर था और मंगलवार को यह और घटकर 669.8 फीट हो गया. उन्होंने कहा कि पहले जो बोरवेल छह से सात घंटे काम करते थे, वे अब 14 घंटे काम कर रहे हैं. हमने पानी के टैंकरों की संख्या भी बढ़ा दी है. आज से हम उन इलाकों में पानी की आपूर्ति कम कर रहे हैं, जहां दिन में दो बार पानी की आपूर्ति होती है. अब हम दिन में एक बार पानी की आपूर्ति करेंगे. जल संकट से जूझ रहे इलाकों में तर्कसंगत पानी की आपूर्ति की जाएगी.
ये भी पढ़ें- अगर आपने भी PAN अब तक आधार से नहीं किया लिंक तो जल्द जोड़ लें, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान