NTR Rama Rao: NTR रामा राव नामी एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और एक राजनेता भी थे. वो अपने जीवन काल में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लोग उन्हें देवता की तरह मानते थे क्योंकि उन्होंने लगभग 17 फिल्मों में भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था.
28 May, 2024
NTR Birth Anniversary: आज यानी 28 मई, मंगलवार को नंदमुरी तारक रामा राव यानी NTR की बर्थ एनिवर्सरी है. NTR रामा राव नामी एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर और एक राजनेता भी थे. वो अपने जीवन काल में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. लोग उन्हें देवता की तरह मानते थे क्योंकि उन्होंने लगभग 17 फिल्मों में भगवान श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था. लेकिन NTR ने उस वक्त एक मंत्री बनने का फैसला किया जब एक मंत्री ने उनका अपमान किया. फिर NTR ने 1982 में तेलगु देशम पार्टी बनाई और राजनीति में दाखिल हुए. NTR रिश्ते में Jr NTR के दादा लगते हैं. रामा राव को 3 नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. एक्टर को 2013 में सिनेमा में 100 साल पूरा करने के लिए ग्रेटेस्ट एक्टर ऑफ ऑल टाइम की उपाधि दी गई. NTR ने 70 साल की उम्र में दूसरी शादी की थी जिससे वो चर्चा में आए थे. आइए जानते हैं एक्टर NTR के जीवन से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स.
कैसे पड़ा रामाराव नाम
सीनियर NTR का नाम उनके चाचा द्वारा रखा था जिनकी कोई संतान नहीं थी. जब एनटीआर के जन्म पर उनके चाचा बेहद खुश थे. उन्होंने यह सोचकर उनका नाम तारक राम राव रख दिया कि भगवान राम ने वास्तव में उनके परिवार में फिर से जन्म लिया है!
17 फिल्मों में निभाया श्रीकृष्ण का किरदार
NTR को भगवान राम के किरदार में भी खूब पसंद किया गया. वह लव कुश (1963) और श्री रामंजनेय युद्धम (1974) जैसी कुछ फिल्मों में राम के किरदार में दिखे. इसके अलावा उन्होंने 17 बार भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाई जिससे रामाराव की पॉपुलैरिटी बेहद बढ़ गई. उन्हें लोग देवता तक मानने लगे.
ये थी आखिरी फिल्म
NTR की फिल्म लव कुश 1963 में रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने श्रीराम का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया और 1 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बाद रामाराव ने फिल्मों से किनारा कर लिया और डायरेक्शन की तरफ रुख किया. श्रीनाथ कवि सर्वभौमुदु उनकी आखिरी फिल्म थी जो साल 1993 में आई थी.
20 साल की उम्र में की शादी, 12 बच्चों के बने पिता
20 साल की उम्र में जब NTR 12वीं की शिक्षा ले रहे थे तब वो अपने मामा की बेटी बासव से शादी के बंधन में बंध गए थे. इस शादी में वो 12 बच्चों के पिता बने जिसमें 8 बेटे और 4 बेटियां थी. रामाराव फैमिली से खुश होने के बावजूद अपना अधिकतक समय अकेले बिताते थे. इसलिए उन्हें अपने ज्यादातर बच्चों के नाम तक नहीं पता थे.
सत्ता में मात्र 9 महीने में ही रच दिया इतिहास
Sr NTR अपनी राजनीतिक पार्टी की स्थापना के मात्र 9 महीने में सत्ता में आए और इतिहास रच दिया. रामाराव द्वारा एक क्षेत्रीय पार्टी को राष्ट्रव्यापी महत्व दिलवाया गया. साथ ही तेलुगु को सम्मान और आदर की दृष्टि से देखने पर मजबूर किया. साथ ही उनकी 2 रुपए में चावल और शराबबंदी जैसी योजनाओं को भी खूब सराहा गया.
यह भी पढ़ें: Sr NTR Birth Anniversary: कभी एक्टिंग से जीता लाखों लोगों का दिल, राजनीति में आकर भी कायम रही NTR की बादशाहत