Lok Sabha Election 2024 : सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब मैं आप लोगों के बीच में आया मैंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि बिजली फ्री हो गई, मोहल्ला क्लीनिक बन गए. तो आप लोगों ने जवाब में कहा कि हां काफी हद तक काम पूरे कर लिए गए हैं.
28 May, 2024
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान पूरा हो चुका है. अब 1 जून, 2024 को अंतिम और सातवें चरण की वोटिंग होनी है इस फेज में पंजाब की सभी 13 संसदीय सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने पंजाब के लुधियाना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या RSS इस देश में प्रधानमंत्री मोदी को भगवान का अवतार मानता है?
पीएम मोदी समस्याओं का समाधान नहीं पा रहे
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पता नहीं प्रधानमंत्री को क्या हो गया वह आज कल पता नहीं कैसी-कैसी बात कर रहे हैं. पीएम मोदी इस देश में हमारी समस्याओं का समाधान दें. वह आज समस्या का समाधान की बजाए अजीब-अजीब सी बात कर रहे हैं. पीएम मोदी जब मुंबई गए तो उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे अपने पिता की नकली संतान है, शरद पवार को भटकती आत्मा बताया. क्या वह लोकसभा चुनाव में इस चीज के लिए वोट मांग रहे हैं?
हम काम के नाम पर वोट मांग रहे हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब मैं आप लोगों के बीच में आया मैंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि बिजली फ्री हो गई, मोहल्ला क्लीनिक बन गए… तो आप लोगों ने जवाब में कहा कि हां काफी हद तक चीजें तैयार की गई हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैंने अपने बीते 10 सालों में किए गए कार्यों को गिनाया है और इसके नाम वोट मांगे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी को देश चलाते हुए 10 साल हो गए हैं, लेकिन उनके द्वारा किया गया एक काम नहीं है आप लोगों को बताने के लिए.
ये भी पढ़ें- हर्ष राज हत्याकांड में पटना SP का आया बयान, कहा – एक विशेष जांच दल किया गया गठन