Pankaj Kapoor Birthday: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज कपूर ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. हालांकि, कामयाबी के लिए उन्होंने काफी संघर्ष भी किया.
28 May, 2024
Pankaj Kapoor Birthday: पंकज कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया. 29 मई, 1954 में लुधियाना में जन्में पंकज कपूर को छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग का चस्खा लग गया था.
वो स्कूल के प्ले और थिएटर्स में हिस्सा लिया करते थे. स्कूल के बाद भी पंकज ने थिएटर करना नहीं छोड़ा. इसी दौरान उन्हें कुछ टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला.
टीवी से शुरू किया करियर
पंकज कपूर ने ‘नीम का पेड़’, ‘करमचंद’ और ‘ऑफिस-ऑफिस’ जैसे कई बेहतरीन टीवी सीरियल्स में काम किया. उनके काम को इस कदर पसंद किया गया कि आगे चलकर पंकज को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे. साल 1983 में पंकज कपूर ने फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री की. इसके बाद उन्होंने ‘मकबूल’, हल्ला बोल, ‘अघात’ , ‘गांधी’, ‘चमेली की शादी’ और ‘दस’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपना हुनर दिखाया. पंकज कपूर को फिल्म ‘मकबूल’ के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है.
सुर्खियों में रही पर्सनल लाइफ
पंकज कपूर की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही है. उन्होंने साल 1975 में नीलिमा अजीम से पहली शादी की उस वक्त पंकज की उम्र 21 साल और नीलिमा 16 साल की थीं. दोनों एक बेटे (शाहिद कपूर) के माता-पिता बनें. हालांकि, कुछ वक्त के बाद ही पंकज और नीलिमा का रिश्ता कमजोर पड़ने लगा और दोनों ने तलाक ले लिया. इसके 4 साल बाद पंकज ने सुप्रिया पाठक से दूसरी शादी की.
यह भी पढ़ेंः SR NTR BIRTH ANNIVERSARY: कभी एक्टिंग से जीता लाखों लोगों का दिल, राजनीति में आकर भी कायम रही NTR की बादशाहत