Abuse of Jain Monks Uttarakhand: उत्तराखंड में दो दिगंबर जैन भिक्षुओं को परेशान करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है.
28 May, 2024
Abuse of Jain monks Uttarakhand: उत्तराखंड में दो दिगंबर जैन भिक्षुओं को परेशान करने वाले एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में अब पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने घटना की जांच के लिए एक विशेष कार्य बल का गठन किया है, एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि अपराधी टिहरी जिले का रहने वाला है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि उन पर भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी तक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यूट्यूबर ने उन्हें रोक कर की थी टिप्पणी
यूट्यूबर सूरज सिंह ने जैन संतों को रास्ते में रोक कर उन पर टिप्पणी की थी. वायरल हो रहे वीडियो में भिक्षु सड़क किनारे मुंडेर पर बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि एक व्यक्ति उनके सामने खड़ा है. उसे उनसे यह सवाल करते हुए सुना जा सकता है कि वे सार्वजनिक रूप से बिना कपड़ों के क्यों घूमते हैं. भिक्षु समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब वह आश्वस्त नहीं होता है, तो वो और सवालों का जवाब देने से इन्कार कर देते हैं और वहां से चले जाते हैं.
विशेष कार्य बल मामले की करेगा जांच
दिगंबर जैन भिक्षुओं के लिए कपड़े न पहनना उनकी आस्था का केंद्र है. पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने कहा कि वीडियो ने दिगंबर जैनियों की भावनाओं को आहत किया है. उत्तराखंड सभी धर्मों के अनुयायियों की मान्यताओं का सम्मान करता है. किसी भी धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस का एक विशेष कार्य बल मामले की जांच करेगा और जल्द ही उस व्यक्ति के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख राम रहीम रंजीत हत्याकांड में बरी, हाई कोर्ट ने CBI के फैसले को किया रद्द