Agneepath Yojana: कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. इसने भर्ती की प्रक्रिया को छोटा कर दिया है जो भविष्य के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर सकता है.
28 May, 2024
Agneepath Yojana: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बड़ी बात कह दी है. कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. इसने भर्ती की प्रक्रिया को छोटा कर दिया है जो भविष्य के लिए देश की सुरक्षा से समझौता कर सकता है. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अग्निपथ योजना थल सेना, वायु सेना और नौसेना के लिए खतरा है.
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़
एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर जयराम रमेश ने कहा कि ‘अग्निपथ योजना राष्ट्रीय सुरक्षा और हमारे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इसे निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिना किसी विचार-विमर्श के लाया है. सेना ने भी इसपर अपनी सहमति नहीं जताई थी. इस नीति ने चीन के खिलाफ हमारी क्षमताओं के साथ समझौता किया है. अग्निपथ पर मेरा वीडियो स्टेटमेंट.’
महज 6 महीने का दिया जाता प्रशिक्षण
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को चीनी आक्रामकता से बचाने के लिए पूर्वी लद्दाख में जवानों की सघन/निरंतर तैनाती बनाए रखने की जरूरत है. जयराम रमेश ने कहा कि अग्निपथ ने भर्ती की धारा को 75 हजार प्रति वर्ष से घटाकर 46 हजार प्रति वर्ष कर दिया है. जिसके परिणामस्वरूप कर्मियों की कमी अगले दशक के लिए हमारी सुरक्षा से समझौता कर सकती है. उन्होंने कहा कि अग्निवीरों को युद्ध के लिए तैयार माने जाने से पहले महज छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है. यह उस नीति का परिणाम है जो मोदी सरकार ने बिना सोचे-समझे, बिना परामर्श के और तीनों सेना प्रमुखों के सक्रिय विरोध के बावजूद बनाई.
युवाओं की देशभक्ति का अपमान: राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि अग्निपथ योजना देश की सशस्त्र सेनाओं और युवाओं की देशभक्ति का अपमान है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अग्निपथ योजना का बचाव करते हुए कहा कि युवाओं के लिए इससे अधिक आकर्षक योजना नहीं हो सकती क्योंकि यह सशस्त्र बलों में चार साल के कार्यकाल के बाद सेवानिवृत्त होने वाले ‘अग्निवीरों’ के लिए पूर्णकालिक(Full Time) नौकरी की गारंटी प्रदान करती है.
यह भी पढ़ें : डेरा प्रमुख राम रहीम रंजीत हत्याकांड में बरी, हाई कोर्ट ने CBI के फैसले को किया रद्द