Ranjit Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड में उसे बरी कर दिया है.
28 May, 2024
Ranjit Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत हत्याकांड में उसे बरी कर दिया है. हाई कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है. गुरमीत राम रहीम के साथ 5 और दोषियों को बरी कर दिया गया. मिली जानकरी के अनुसार यह मामला लगभग 22 साल पुराना है. सीबीआई कोर्ट ने उसे इस मामले में दोषी करार दिया था. फिलहाल रामरहीम पत्रकार हत्याकांड और साध्वी दुष्कर्म केस में जेल में बंद है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला 10 जुलाई 2002 का है. डेरे के पूर्व मैनेजर रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि राम रहीम को यह शक था कि रणजीत सिंह ने साध्वी यौन शोषण की चिट्ठी अपनी बहन से लिखवाई थी. पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं होने पर उनके बेटे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. रंजीत सिंह के बेटे ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद यह मामला सीबीआई के पास चला गया था और सीबीआई ने राम रहीम सहित पांच लोगों को दोषी करार दिया था.
जेल में ही रहेगा राम रहीम
आपको बता दें कि रंजीत हत्याकांड में बरी होने के बाद भी गुरमीत राम रहीम जेल में ही रहेगा. क्योंकि उसके ऊपर दो साध्वियों के यौन शोषण का आरोप है. जिसमें उसे 20 साल की सजा हुई है और छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. फिलहार राम रहीम जेल में अपनी सजा काट रहा है. 25 अगस्त 2017 को CBI ने उसे इस मामले में दोषी करार दिया था.
यह भी पढ़ें : सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने से किया इन्कार