Dombivli Chemical Unit Blast : महाराष्ट्र के श्रम मंत्री सुरेश खाड़े ने इस विस्फोट को लेकर दावा किया है कि पिछले हफ्ते ठाणे जिले के डोंबिवली में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट बॉयलर में नहीं बल्कि रिएक्टर में हुआ था.
28 May, 2024
Dombivli Chemical Unit Blast : ठाणे जिले के डोंबिवली स्थित केमिकल फैक्टरी में 23 मई को हुए विस्फोट को लेकर अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के श्रम मंत्री सुरेश खाड़े ने इस विस्फोट को लेकर दावा किया है कि पिछले हफ्ते ठाणे जिले के डोंबिवली में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट बॉयलर में नहीं बल्कि रिएक्टर में हुआ था. मंत्री ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से बताया कि विस्फोट के सही कारण का पता लगाने के लिए नई दिल्ली की एक विशेषज्ञ टीम जांच करेगी.
10 लोगों की गई थी जान
संबंधित अधिकारियों के अनुसार, 23 मई को केमिकल्स यूनिट में हुए विस्फोट में 10 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. मंत्री सुरेश खाड़े का कहना है कि संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की गई और यह पता लगाने के लिए गहन जांच का आश्वासन दिया है कि क्या घटना मानवीय त्रुटि से हुई या फिर अन्य कोई वजह है. इस दौरान संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि विस्फोट बॉयलर में नहीं, बल्कि रिएक्टर में हुआ था.
कंपनी में नहीं है कोई बॉयलर विभाग
उन्होंने इस बात पर भी हैरत जताई है कि कंपनी में कोई बॉयलर विभाग नहीं है. उन्होंने कहा कि लापता श्रमिक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. यदि आवश्यक हुआ तो मलबे की आगे की जांच की भी योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग कानूनी सहारा के माध्यम से विस्फोट पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए उच्च मुआवजा सुरक्षित करने का प्रयास करेगा.
5 लाख मुआवजे का हुआ था एलान
वहीं, इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की थी कि विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों का खर्च सरकार वहन करेगी. घटना के बाद पुलिस ने अमुदान केमिकल्स के मालिक मलय मेहता (38) को गिरफ्तार कर लिया था. विस्फोट का प्रभाव इतना भीषण था कि इससे घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और आसपास की कारों, सड़कों और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा था.
यह भी पढ़ें : वीडी सावरकर पर बयान देकर फंसे राहुल गांधी, पुलिस ने जांच के बाद शिकायत को बताया सच