Anupam Kher: अनुपम खेर हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. आज भले ही वो बुलंदियों पर हैं लेकिन उन्होंने अपना एक्टिंग करियर हनुमान जी की सेना में बंदर बनकर शुरू किया था.
28 May, 2024
Chhota Bheem and the Curse of Damyaan: बच्चों का फेवरेट कार्टून ‘छोटा भीम’ (Chhota Bheem) अब बड़े पर्दे पर आ रहा है. दरअसल, इस कार्टून की थीम पर एक फिल्म बन रही है जिसका नाम है ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान’ (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan). इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान तजुर्बेकार एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बताया कि पहली बार उन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की थी. उनकी भूमिका ‘हनुमान जी’ की सेना में एक बंदर की थी.
बचपन को किया याद
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने बच्चों की फिल्म ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ (Chhota Bheem and the Curse of Damyaan) के प्रमोशन के दौरान अपने बचपन को याद करते हुए कहा- ‘मेरी लाइफ का पहला किरदार हनुमान जी की सेना में एक बंदर का था. मैं पांचवीं क्लास में था’. आपको बता दें कि ये फिल्म पॉपुलर कार्टून ‘छोटा भीम’ (Chhota Bheem) की थीम पर बनी पहली लाइव-एक्शन मूवी है. इसमें भीम और उसकी टीम ढोलकपुर गांव को दुष्ट दम्यान से बचाती है. वहीं, फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) ‘गुरु शंभू’ के किरदार में हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 40 साल
वहीं, अनुपम खेर ने रविवार (26 मई, 2024) को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे किए हैं. फिल्म ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ को राजीव चिलका और मेघा चिलका ने प्रोड्यूस किया है. नीरज विक्रम इस मूवी के राइटर हैं. फिल्म के को-प्रोड्यूसर भरत लक्ष्मीपति और श्रीनिवास चिलकलापुडी हैं. ये फिल्म 31 मई को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ेंः DHADAK 2: इस दिन रिलीज होगी तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2, क्या हो पाएगा आग और पानी का मिलन?