Cyclone in Kolkata: चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं. ‘रेमल’ ने कमजोर घरों को ध्वस्त कर दिया.
27 May, 2024
Remal Cyclone Update: बांग्लादेश के तटीय इलाकों में तांडव करने के बाद अब चक्रवात रेमल पश्चिम बंगाल में पहुंच चुका है. रेमल 135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ इस चक्रवाती तूफान का असर नजर आने लगा है. चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के टकराने के बाद कोलकाता में भारी बारिश और तेज हवाएं जारी हैं. मोंगला के दक्षिण-पश्चिम के पास सागर द्वीप और खेपुपारा के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर रविवार की रात साढे़ आठ बजे लैंडफॉल शुरू हुआ. ‘रेमल’ ने कमजोर घरों को ध्वस्त कर दिया. पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे गिर गए. सुंदरवन के गोसाबा इलाके में मलबे की चपेट में आने से एक शख्स घायल हो गया. चक्रवात आने से पहले पश्चिम बंगाल में संवेदनशील इलाकों से एक लाख से ज्यादा लोगों को निकाला गया था. आइए देखें चक्रवात ‘रेमल’के आने से कैसे हुई संपत्ति को बर्बादी.
क्षतिग्रस्त झोपड़ी
दक्षिण 24 परगना जिले में चक्रवात ‘रेमल’ की चपेट में आने के बाद एक महिला अपनी क्षतिग्रस्त झोपड़ी की मरम्मत करने की कोशिश कर रही है.
क्षतिग्रस्त संरचनाएं
दक्षिण 24 परगना जिले में चक्रवात ‘रेमल’ के भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त संरचनाएं.
एवेन्यू में भरा हुआ पानी
कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के टकराने के बाद सी.आर. एवेन्यू में पानी भर गया.
उखड़े पेड़ों को हटाते हुए जवान
कोलकाता में चक्रवात ‘रेमल’ के भूस्खलन के बाद आपदा प्रतिक्रिया बल के जवानों ने सड़क से उखड़े हुए पेड़ों को हटा दिया.
पेड़ों को हटाते हुए एनडीआरएफ कर्मी
उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में चक्रवात ‘रेमल’ के भूस्खलन के बाद एनडीआरएफ कर्मियों ने सड़क से उखड़े हुए पेड़ों को हटाया.
यह भी पढ़ें: Cyclone Remal: चक्रवात ‘रेमल’ ने पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में दस्तक दी, मचाई भारी तबाही