Pune Porsche Accident Case : पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को अब दो डॉक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर्स पर आरोप है कि उन्होंने रक्त के नमूनों के साथ हेरफेर किया और सबूतों को नष्ट कर दिया.
27 May, 2024
Pune Porsche Accident Case : पुणे पोर्श एक्सीडेंट केस में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को अब दो डॉक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर्स पर आरोप है कि उन्होंने रक्त के नमूनों के साथ हेरफेर किया और सबूतों को नष्ट कर दिया. पुलिस ने बताया कि ससून जनरल अस्पताल के फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरी हरलोर को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी का दो बार एल्कोहॉल ब्लड टेस्ट कराया गया था. पहले सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन जब दोबारा टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
पुलिस कमिश्नर करने वाले हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
पुलिस का कहना है कि आरोपी नाबालिग नशे में था, उसने शराब का सेवन किया था. टेस्ट में पाया गया था कि आरोपी के ब्लड में एल्कोहॉल है. गिरफ्तार दोनों डॉक्टर्स से पुलिस पूछताछ कर रही है. दोनों को ही सोमवार की दोपहर को शिवाजीनगर कोर्ट में पेश किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर मामले को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें वो कुछ नए खुलासे कर सकते हैं.
अब तक कुल 9 लोग हुए अरेस्ट
बता दें कि 19 मई की सुबह कथित तौर पर नाबालिग द्वारा चलाई जा रही तेज रफ्तार पोर्शे की चपेट में आने से दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गई. पुलिस का दावा है कि हादसे के वक्त किशोर नशे में था. किशोर को शुरू में किशोर न्याय बोर्ड ने जमानत दे दी थी, जिसने उसे सड़क दुर्घटनाओं पर एक निबंध लिखने के लिए भी कहा था, लेकिन पुलिस द्वारा नरम व्यवहार और समीक्षा आवेदन पर नाराजगी के बाद, उसे 5 जून तक एक अवलोकन गृह में भेज दिया गया था. पुलिस ने दुर्घटना के सिलसिले में किशोर के पिता, जो की एक रियाल्टार हैं, उसके दादा, 2 डॉक्टरों समेत अब तक कुल 9 गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : राजकोट के TRP गेमिंग जोन का CCTV फुटेज आया सामने, जानें कैसे लगी थी आग