Akola city: महाराष्ट्र का अकोला शहर पिछले 2 दिनों से सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री दर्ज हुआ. यहां की गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने शहर में धारा 144 लागू कर दी.
27 May, 2024
Akola City Section 144: महाराष्ट्र का अकोला पिछले दो दिन राज्य का सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक यहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस और शनिवार को 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ये इस महीने दर्ज किया गया सबसे ज्यादा तापमान है.
गर्मी को देखते हुए लागू हुई धारा 144
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कलेक्टर अजीत कुंभार ने शनिवार को शहर में संभावित गर्मी की स्थिति के कारण 31 मई तक दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी. कलेक्टर ने आधिकारिक आदेश में प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया कि वे श्रमिकों के लिए पर्याप्त पेयजल और पंखे उपलब्ध कराएं. इसके अतिरिक्त, निजी कोचिंग कक्षाओं के समय को समायोजित करने की आवश्यकता है, यह सुनिश्चित करते हुए कि वे दोपहर में आयोजित न हों।
श्रमिकों को पंखे, पेयजल और शेड उपलब्ध कराए जाएंगे
आदेश में कहा गया है, ‘श्रमिकों को पंखे, पेयजल और शेड उपलब्ध कराना, छात्रों के लिए निजी कोचिंग कक्षाओं के समय में परिवर्तन करना तथा अन्य उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक है, ताकि लोगों को हीट स्ट्रोक से पीड़ित न होना पड़े.’ इसमें आगे कहा गया है कि औद्योगिक क्षेत्र में के श्रमिकों को धूप में काम करने से बचना चाहिए. कलेक्टर ने पीटीआई के हवाले से कहा , ‘यह प्रतिष्ठान के मालिक की जिम्मेदारी होगी कि वह हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए पर्याप्त शेड तैयार करे , पंखे, कूलर या अन्य उपकरणों की व्यवस्था करे और पर्याप्त पेयजल और प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स उपलब्ध कराए.’
लू को देखते हुए सार्वजनिक समारोह पर लगी रोक
लू को देखते हुए प्रशासन ने सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगा दी है. साथ ही शहर में 31 मई तक धारा 144 लागू है. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में लोगों को सड़क किनारे ठेलों पर जूस पीते और गर्मी से बचने के लिए टोपी, छाते और दुपट्टे का इस्तेमाल करते देखा गया. ‘नौतपा’ या गर्मी के सबसे ज्यादा नौ दिन शुरू होने पर मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मई में देश में गर्मी के दिन ज्यादा होंगे. उत्तर और पश्चिम भारत के कई हिस्सों में औसत तापमान सामान्य से ज्यादा होगा.
यह भी पढ़ें: Weather Forecast : दिल्ली में गर्मी से लोग बेहाल, अगले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं