Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश पुलिस की एक टीम ढाका से सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के लिए कोलकाता पहुंची.
27 May, 2024
Anwarul Azim Anar: बांग्लादेश पुलिस की एक टीम ढाका से सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या की जांच के लिए कोलकाता पहुंची. बांग्लादेश पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी से यह आग्रह किया है कि वो गिरफ्तार संदिग्धों आरोपियों से पूछताछ करें और बारानगर का दौरा भी करें, जहां सांसद अनार रहते थे. बांग्लादेश पुलिस ने यह भी अपील की है कि पश्चिम बंगाल सीआईडी उन्हें सांसद के दोस्त और जिस मकान में अनार रुके थे, उसके मालिक से बात करने की अनुमती दें. हालांकि बताया जा रहा है कि हत्या का मास्टरमाइंड कारोबारी नेपाल के रास्ते अमेरिका भाग चुका है.
पश्चिम बंगाल सीआईडी बांग्लादेश जासूसों की करेगी मदद
पश्चिम बंगाल सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बांग्लादेश जासूसों को हर संभव तरीके से सहायता करने की अपनी तत्परता की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामले के संबंध में राज्य सीआईडी द्वारा एकत्र किए गए सभी सबूत उनके साथ साझा किए जाएंगे. लापता सांसद की तलाश तब शुरू हुई जब बारानगर के निवासी और सांसद अनार के परिचित गोपाल विश्वास ने 18 मई को स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें कहा गया कि इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे अनार लापता हो गए हैं.
शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया
अनार 13 मई को डॉक्टर से मिलने के लिए बारानगर स्थित अपने आवास से यह कहकर निकले था कि वह रात के खाने के लिए घर लौटेंगे. हालांकि, 17 मई को उनसे संपर्क नहीं हो सका, जिसके बाद गोपाल विश्वास को अगले दिन गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करानी पड़ी. कोलकाता पुलिस के मुताबिक जांच से यह पता चल रहा है कि सांसद की पहले गला घोंटकर हत्या की गई और फिर उनके शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग इलाकों में फेंक दिया गया. उसके शरीर या शरीर के अंगों के निशान अभी तक नहीं मिले हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार चैंपियन बनी, फाइनल में हैदराबाद को 8 विकेट से हराया