Army Chief General : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को सरकार ने एक महीना के लिए बढ़ा दिया है.
26 May, 2024
Army Chief General : सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के कार्यकाल को सरकार ने एक महीना के लिए बढ़ा दिया है. बता दें कि जनरल पांडे को 31 मई को सेवा से सेवानिवृत्त होना था. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 26 मई को थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज सी पांडे की सेवानिवृत्ति की सामान्य आयु (31 मई) से परे एक महीने की अवधि के लिए यानी 30 जून तक नियम के तहत सेवा में विस्तार को मंजूरी दे दी है.
अध्यक्ष से पहले सेना के थे उप-प्रमुख
जनरल पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स (द बॉम्बे सैपर्स) में कमीशन दिया गया था. अप्रैल 2022 में 1.2 मिलियन-मजबूत बल की बागडोर संभालने से पहले उन्होंने सेना के उप प्रमुख का पद संभाला था. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने जनरल एम.एम. नरवणे की जगह ली थी. सेना अध्यक्ष से पहले मनोज पांडे सेना के उप-प्रमुख थे.
कोर ऑफ इंजीनियर्स के पहले अधिकारी
बता दें कि सेना प्रमुख बनने वाले कोर ऑफ इंजीनियर्स के वो पहले अधिकारी हैं. उनसे पहले केवल इन्फैंट्री, आर्मर्ड और आर्टिलरी अधिकारी ही ज्यादातर सेना प्रमुख बनते थे. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे पूर्वी सेना के कमांडर भी रहे हैं. अभी वो पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश क्षेत्रों में चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा की रक्षा के लिए तैनात हैं. इतना ही नहीं सेना प्रमुख बनने से पहले मनोज पांडे अंडमान एवं निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ भी रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें : बेबी केयर सेंटर के मालिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अग्निकांड में 7 नवजात बच्चों की गई जान