Cannes 2024: एक्ट्रेस पायल कपाड़िया को अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ के लिए प्रतिष्ठित कान फिल्म महोत्सव में ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवॉर्ड मिला है. पहली भारतीय फिल्म निर्माता बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है.
26 May, 2024
Cannes 2024: पायल कपाड़िया की फिल्म 30 साल में मुख्य प्रतियोगिता में प्रदर्शित होने वाली किसी भारतीय महिला निर्देशक की पहली भारतीय फिल्म है. प्रतियोगिता के लिए चुनी गई आखिरी भारतीय फिल्म शाजी एन करुण की 1994 में आयी ‘स्वाहम’ थी. कपाड़िया को अमेरिकी एक्टर को वियोला डेविस ने ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवॉर्ड दिया गया. यह ‘पाम डी ओर’ के बाद सबसे खास दूसरा प्रतिष्ठित अवॉर्ड है. इसके बाद देर रात शनिवार को खत्म हुए फिल्म महोत्सव का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड अमेरिकी निर्देशक सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को दिया गया.
Cannes 2024: ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट’ को मिला ‘ग्रैंड प्रिक्स’ अवॉर्ड
अवॉर्ड लेते हुए उन्होंने फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाली 3 एक्ट्रेस- दिव्या प्रभा, कानी कुश्रुति और छाया कदम का आभार जताते हुए कहा कि ये फिल्म उनके बिना कभी नहीं बन पाती.
Cannes 2024: पायल कपाड़िया ने कही यै बात
पायल कपाड़िया ने कहा कि मैं काफी नर्वस थी, इसलिए कुछ लिखा है. हमारी फिल्म को यहां दिखाने के लिए कान्स फिल्म महोत्सव का दिल से धन्यवाद. आगे उन्होंने कहा कि कृपया एक और भारतीय फिल्म के लिए 30 साल तक का इंतजार न करें. उन्होंने बताया कि यह फिल्म दोस्ती के बारे में है. 3 काफी अलग-अलग महिलाओं के बारे में हैं. कई बार महिलाएं एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं, हमारा समाज ऐसा ही है और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
Cannes 2024: देश के लिए यह सबसे अच्छा साल
कान्स का 77वां अवॉर्ड शौ पुरा हुआ, निस्संदेह देश के लिए यह सबसे अच्छा साल था. जिसे 8 भारतीय या भारत-थीम वाली फिल्मों के माध्यम से उत्सव में जगह मिली. भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान एफटीआईआई (FTII) के पूर्व छात्र कपाड़िया ने ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ (All We Imagine as Light) के लिए ग्रांड प्रिक्स अवॉर्ड जीता.
यह भी पढ़ें : Gujarat fire: राजकोट हादसे में अब तक 27 की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे गृह मंत्री हर्ष सांघवी