Rakesh Daultabad Death: हरियाणा लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच दुखद खबर सामने आ रही है. गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है.
25 May, 2024
Rakesh Daultabad Death: हरियाणा लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच दुखद खबर सामने आ रही है. गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से विधायक राकेश दौलताबाद की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि 45 वर्षीय विधायक को सुबह दिल का दौरा पड़ा और उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पालम विहार के मणिपाल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. राकेश दौलताबाद ने 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में बादशाहपुर सीट जीती थी और बाद में BJP सरकार को समर्थन दिया था. यह कम काबिलेगौर बात है कि उन्होंने मोदी लहर में भी निर्दलीय जीत हासिल की थी.
BJP खेमे में शोक की लहर
राकेश दौलताबाद की मौत के बाद BJP खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है. निर्दलीय चुनाव जीतने के बाद उन्होंने BJP का समर्थन किया था, यहां तक की जब हरियाणा में मुख्यमंत्री बदले तब भी वो BJP के साथ ही खड़े रहे. ऐसे में BJP नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि ‘बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं. राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. परिवारजनों और समर्थकों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.’
कौन थे राकेश दौलताबाद
विधानसभा चुनाव 2019 गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से राकेश दौलताबाद जीत अपने नाम की थी. जब वो निर्दलीय विधायक बन गए तो उन्होंने BJP का समर्थन करने का एलान कर दिया और खट्टर सरकार बनने में योगदान दिया था. ऐसा कहा जाता है कि वो BJP के सच्चे साथी थे, क्योंकि जब हरियाणा में मुख्यमंत्री बदल गए तब भी उन्होंने BJP का साथ नहीं छोड़ा. बता दें कि महामारी कोरोना के समय लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराकर वो चर्चा में आए थे.
यह भी पढ़ें : CM केजरीवाल ने परिवार के संग किया मतदान, कहा- जनता ‘तानाशाही’ के खिलाफ वोट कर रही है