Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. बता दें कि दिल्ली में 1.52 करोड़ से भी अधिक मतदाता हैं.
25 May, 2024
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के लिए दिल्ली की सभी सीटों पर सुबह 7 बजे से ही वोटिंग जारी है. इस फेज में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. बता दें कि दिल्ली में 1.52 करोड़ से भी अधिक मतदाता हैं. New Delhi Lok Sabha Seat की खास बात यह है कि इस सीट पर सबसे ज्यादा VIP वोट डाले जाते हैं. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी यहीं की मतदाता हैं. सत्तारूढ़ पार्टी के दिग्गज नेता एवं उम्मीदवार सुबह-सुबह अपना वोट डालकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ मतदाताओं को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने किया मतदान
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वहीं, देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डाला. मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए और देश के विकास के लिए हर देशवासियों के वोट जरूर करना चाहिए.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने डाला वोट
कांग्रस महासचिव प्रिंयका गांधी वाड्रा ने अपना वोट डाला और मतदान करने के बाद कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन ही जीतेगा. महंगाई और बेरोजगारी देश में बड़ा मुद्दा है. आप अपने गीले – सीकवे को दूर रखकर वोट करने जरूर जाएं.
वोटिंग के बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने ली सेल्फी
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी अपना वोट डाल दिया. वोट डालने के बाद दोनों ने एक सेल्फी भी ली. तो वहीं, पू्र्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने भी दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
मतदान के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि वोट डालना सबका दायित्व है और आपकी ताकत भी है. वहीं, AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी अपना वोट डाला. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि देश के लिए आज का दिन बहुत ही अहम है. इसलिए मैं सबसे अपील करती हूं कि आप मतदान जरूर करें. खासकर मैं सभी महिलाओं से यह अपील करती हूं कि आप मतदान जरूर करें.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी डाला वोट
आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला है. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत है, लेकिन मैं आप सभी से अपील करता हूं कि वोट करने जरूर जाएं. तानाशाही, मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ लोग आज जरूर वोट करें.
यह भी पढ़ें : Weather Forecast: मतदान के दिन दिल्ली में 30.6 डिग्री रहा न्यूनतम तापमान, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट