PM Mujra Statement : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को I.N.D.I.A. गुट द्वारा दलितों और पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर तंज कसा है, जिस दौरान PM मोदी ने I.N.D.I.A. गुट पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलाम बनाने’ और ‘मुजरा’ करने का आरोप लगाया.
25 May, 2024
PM Mujra Statement: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना के बिक्रम में BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव के लिए चुनावी जनसभा की. इस दौरान पीएम मोदी के समर्थकों में काफी जोश दिखा. साथ ही लोगों ने जय श्रीराम और मोदी-मोदी के नारे लगाए. पीएम ने यहां पटना से लगभग 40 किलोमीटर दूर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में एक रैली में तीखा हमला किया, जहां उन्होंने अल्पसंख्यक संस्थानों में SC, ST और OBC को ‘कोटा से वंचित’ करने के लिए RJD और कांग्रेस जैसी पार्टियों को भी जिम्मेदार ठहराया और यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी गठबंधन उन लोगों के समर्थन पर भरोसा कर रहा है जो ‘वोट जिहाद’ में लिप्त हैं.
पीएम ने किया मनेर के लड्डू का ज्रिक
PM मोदी दो बार के BJP सांसद राम कृपाल यादव के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आम जनता के साथ मस्ती मजाक भी किया. साथ ही PM मोदी ने रैली में पास के इलाके के नाम पर मशहूर मिठाई मनेर का लड्डू का जिक्र करते हुए कहा कि इन्हें 04 जून के लिए तैयार रखें, आपका वोट बहुत महत्वपूर्ण है. यह सिर्फ अपने सांसद को चुनने के लिए नहीं बल्कि अपने प्रधानमंत्री को चुनने के लिए है. आगे पीएम मोदी ने बिना नाम लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद का भी मजाक उड़ाया और कहा कि LED बल्ब के युग में वे लालटेन लेकर घूम रहे हैं, जिससे केवल उनका घर रोशन होता है और पूरे बिहार को अंधेरे में रखा जाता है.
यह भी पढ़ें : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है भीषण चक्रवाती तूफान, 135 KM/H की रफ्तार से टकराने की है संभावना