Uttar Pradesh: राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर बैन लगाया गया है. आम जनता के मोबाइल ले जाने पर पहले से प्रतिबंघ लागू था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी बैन लगाया गया है.
25 May, 2024
Ram Mandir News: अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शुक्रवार को अहम फैसला लिया गया. राम मंदिर परिसर में अब पूर्ण रूप से मोबाइल पर बैन लगाया गया है. आम जनता के मोबाइल ले जाने पर पहले से प्रतिबंघ लागू था. अब वीआईपी और वीवीआईपी के मोबाइल पर भी बैन लगाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही राम मंदिर में श्रद्धालु बिना किसी रोकटोक के मोबाइल फोन ले जाते रहे. फिर कुछ सख्ती की गई और श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी गई.
आज से नहीं ले जा पाएंगे फोन
राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ अयोध्या जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक जरूरी बैठकर की, जिसमें सर्व सम्मति से ये फैसला लिया गया कि अब से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित होगा. इस बात की पुष्टि करते हुए अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल के कहा, आज यानी 25 मई, शनिवार से राम मंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. मोबाइल फोन ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा.
सुरक्षा का हो सकता है खतरा
राममंदिर के ट्रस्टी डॉ़. अनिल मिश्र का कहना है कि मोबाइल फोन राममंदिर परिसर में जाने से सुरक्षा को खतरा था. साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी अखरता था. दर्शन की लाइन में ही लोग फोटो और सेल्फी लेने लगे थे. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट श्रद्धालुओं का सामान यात्री सुविधा केंद्र के माध्यम से जमा करने की सुविधा मुहैया करेगा, जहां श्रद्धालु अपना कीमती सामान रख सकते हैं. अनिल मिश्र ने श्रद्धालुओं से सुरक्षा के लिए ट्रस्ट को सहयोग करने का भी आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: Hemkund Sahib Yatra 2024: हेमकुंड साहिब कब पहुंचेगा तीर्थयात्रियों का पहला जत्था? यहां जानें गुरुद्वारे की खासियत