19 दिसंबर 2023
तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ आ गई है। भारी बारिश के कारण तिरुनेलवेली और थूथुकुडी गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं। आपको बता दें कि तमिलनाडु में चक्रवात ‘मिगजॉम’ से प्रभावित चेन्नई सहित चार जिलों में राहत और पुनर्वास का काम चल ही रहा था 17 और 18 दिसंबर को तिरुनेलवेली, थूथुकुडी, तेनकासी और कन्याकुमारी में भारी बारिश ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। जगह जगह पानी भर गया है।
सीएम एक के स्टालिन ने क्या कहा ?
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन का कहना है कि तिरुनेलवेली और थूथुकुडी में हुई बारिश पांच-छह दशकों के इतिहास में सबसे अधिक बारिश रही। उन्होंने कहा कि अकेले कयालपट्टिनम में 94 सेमी बारिश दर्ज की गई।
राहत और बचाव का काम जारी
इस बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में यहां NDRF, SDRF, सेना राहत और बचाव के काम में जुटी है। बाढ़ में फंसे लोगों तक हेलिकॉप्टर से खाना पहुंचाया जा रहा है। 12 हजार से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में आश्रय दिया गया है।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए Livetimes News के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें FACEBOOK पर लाइक करें या TWITTER पर फॉलो करें।