Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी का कहना है कि केजरीवाल एक ‘अनुभवी चोर’ हैं. यदि आपने (प्रधानमंत्री) स्वीकार कर लिया है कि कोई उत्पाद शुल्क घोटाला नहीं हुआ है, तो कृपया उन लोगों को रिहा करें जिन्हें गिरफ्तार किया गया है.
24 May, 2024
Arvind Kejriwal News : आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला है. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 2 साल से शोर मचा रहे हैं कि दिल्ली में शराब घोटाला हो गया. इन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया और साथ में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को भी गिरफ्तार कर लिया.
1000 करोड़ के घोटाले का पैसा है कहां?
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा लोग झूठ बोल रहे हैं. वे कहते हैं कि हम लोगों ने 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली है और कुछ दिन पहले कहा कि 1100 करोड़ का घोटाला है. ऐसे में एक बड़ा प्रश्न ये उठता है कि अगर 100 और 1100 करोड़ का घोटाला है तो पैसा कहीं तो रखा होगा?
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक इंटरव्यू में ये सवाल पूछा गया कि अरविंद केजरीवाल कह रहा है कि इस तथाकथित शराब घोटाले में कोई पैसा और सबूत नहीं मिला. इस पर उन्होंने कहा कि कोई पैसा इसलिए नहीं मिला क्योंकि अरविंद केजरीवाल अनुभवी चोर है तो एक तरह से पूरे देश के सामने प्रधानमंत्री ने कबूल किया कि शराब घोटाले में उनके पास कोई सबूत नहीं है.
सभी को रिहा किया जाए
पीएम मोदी ने माना है कि एक्साइज पॉलिसी मामले में कोई सबूत नहीं मिला तो ऐसे में गिरफ्तार सभी लोगों को रिहा किया जाना चाहिए. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में क्या सभी सीबीआई और ईडी अधिकारी इतने बेकार हैं कि उन्हें कोई सबूत नहीं मिल पा रहा है? यहां पर बता दें कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति 2021 घोटाला मामले में एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं, इसके अगले दिन यानी 2 जून को उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा.
ये भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: गिरिराज सिंह का दावा, हार के डर से लालू यादव आने वाले दिनों में नमाज पढ़ते दिखाई देंगे