Kedarnath Helicopter Accident: उत्तराखंड में केदारनाथ जा रहे हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. अच्छी बात यह है कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
Kedarnath Accident: उत्तराखंड के केदारनाथ में हेलीपैड के पास हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, यह इमरजेंसी लैंडिंग हेलिपैड से 100 मीटर पहले हुई. इस हादसे में सभी छह यात्री सुरक्षित हैं, लेकिन आसपास खड़े लोगों में कुछ देर तक दहशत की स्थिति रही.
सभी यात्री सुरक्षित
उत्तराखंड के केदारनाथ में शुक्रवार सुबह छह तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहे केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी की वजह से हेलीपैड से 100 मीटर पहले लैंड करना पड़ा. वहीं, पायलट के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सवार सभी छह यात्री सुरक्षित हैं, वहीं, इस हादसे में हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त भी हुआ है. इस बाबत जानकारी सामने आ रही है. यह भी बताया गया है कि हेलिकॉप्टर में अचानक आई तकनीकी खराबी कारण ही पायलट को इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लेना पड़ा.
हेलिकॉप्टर ने काटे कई चक्कर
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के रोटर में खराबी आने के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, वहीं, अचानक आई तकनीकी खराबी ने केदारनाथ जा रहे 6 तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी. इसके साथ ही वहां पर मौजूद लोग हेलिकॉप्टर को आसमान में चक्कर खाते देखकर सहम गए. वहीं, सफल इमरजेंसी लैंडिंग के बाद इसमें सवार तीर्थयात्रियों ने राहत महसूस की.
कुछ देर तक तीर्थयात्रियों में रही दशहत
दरअसल, हेलिकॉप्टर में सवार 6 तीर्थयात्री इस तकनीकी खराबी और अचानक लैंडिंग के कारण काफी घबरा गए थे. इमरजेंसी लैंडिंग होने वाला हेलिकॉप्टर क्रिस्टल कंपनी का बताया जा रहा है. ऐसे में केदारनाथ समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर हेलिकॉप्टर सेवा की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल उठाए जाने लगे हैं. यहां पर बता दें कि 9 हेलिकॉप्टर कंपनियां धाम तक तीर्थयात्रियों को पहुंचा रही हैं. इस बीच शुक्रवार को इस घटना ने तीर्थयात्रियों की चिंता बढ़ा दी है.