Eid al-Adha: 17 जून को बकरीद के मौके पर अब बकरे की खरीद में काफी तेजी आ गई है. इसके चलते बकरा मंडी में एक बकरे की कीमत 7 लाख 50 बजार रुपये लगाई गई.
23 May, 2024
Eid al-Adha: इस्लाम के प्रमुख त्योहार बकरीद से पहले भोपाल में एक बकरे की बोली 7 लाख 50 हजार रुपये लगी. 161 किलोग्राम वजनी इस बकरे को सैयद शहाब अली ने पाला है जो राजस्थान के कोटा की नस्ल का है. उनका दावा है कि उनके फार्म में 36 अलग-अलग किस्म के बकरे हैं. पहले सैयद केवल अपने लिए बकरे पालते थे. इसके बाद उन्होंने इसे पेशा बना लिया, जिसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि इससे कितना मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा अपने फार्म में बकरों की देखभाल के लिए अली ने कई लोगों को रखा है.
Eid al-Adha: 20 साल से बकरों का शौक
बकरी फार्म मालिक सैयद शहाब अली ने बताया कि तकरीबन 20 साल से उन्हें बकरों का शौक है, लेकिन 5 साल से उन्हेंने अपने घर में बकरों को पाला और कुर्बानी दी. इन सबके चलते उन्होंने इस फील्ड में बिजनेस किया, वो 15 साल से पूरे भारत में बकरे बेच रहे हैं. अब वो भारत के बाहर भी बिजनेस करना चाहते हैं.
Eid al-Adha: राजस्थान कोटा की नस्ल है
सैयद शहाब अली ने बताया कि उनके पास कश्मीरी बकरा है जो सिर्फ भारत के कश्मीर में ही मिलता है, वहां पर काफी ठंड से साथ बर्फ गिरती है. ऐसे में कश्मीर के जानवर उस जगह कैसे रहेंगे जहां 43 डिग्री तापमान है. इसके चलते जानवरों को पालना काफी कठिन होता है, जैसे कि इनके दाना पानी का ख्याल और इनका ट्रीटमेंट. मालिश से लेकर नहलाने तक सारी चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. इसके साथ ही साफ-सफाई का बहुत ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है और सीजन टू सीजन इनकी टाइट चेंज होती है.
यह भी पढ़ें : Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु ने प्री-क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह, कोरिया की सिम यू जिन से अब होगा सामना