Malaysia Masters 2024: पेरिस ओलिंपिक की तैयारियों में जुटीं 2 बार की ओलिंपिक पदक विजेता, स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिल्मर को सीधे सेट में हराकर सिंधू वुमेन सिंगल के दूसरे दौर में पहुच गईं हैं.
23 May, 2024
Malaysia Masters 2024: ओलिंपिक की तैयारियां करने बाद बैडमिंटन स्टार की खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ब्रेक के बाद वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया है. चोट लगने के बाद ब्रेक से वापसी करने वालीं 2 बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) को कुआलालंपुर में मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जा पहुंची हैं.
Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु ने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर में जीता था खिताब
दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने उबेर कप और थाईलैंड ओपन में भाग नहीं लिया था. बता दें कि इस मैच में उन्होंने 46 मिनट तक चले शुरुआती दौर के मैच में 22वें नंबर की खिलाड़ी गिल्मर पर 21-17, 21-16 से जीत हासिल की. इसके साथ ही मालूम हो कि भारत की पांचवीं नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने आखिरी बार 2022 में सिंगापुर ओपन में खिताब अपने नाम किया था. दूसरी तरफ राष्ट्रमंडल खेलों में 2 बार की पदक विजेता गिल्मर पर यह सिंधू की तीसरी जीत थी.
Malaysia Masters 2024: चोट से वापसी के बाद से लगातार किया हार का सामना
दरअसल, पूर्व विश्व चैम्पियन पीवी सिंधू ने पिछले साल घुटने की चोट के बाद वापसी की थी, लेकिन वो कई करीबी मुकाबले हार गई. बता दें कि इसके बाद अब उनका अगला मुकाबला कोरिया के सिम यू जिन से होने वाला है. वह पेरिस ओलिंपिक से पहले अपना आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ये टूर्नामेंट में कड़ी मेहनत कर अपने खेल को और ठोस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें : Heat Stroke Symptoms: भीषण गर्मी में लू लगने से कैसे बचें, जानिए क्या होते है इसके लक्षण?