Swati Maliwal assault case : स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में निर्भया की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने स्वाति मालीवाल का साथ देते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.
23 May, 2024
Swati Maliwal assault case : सीएम आवास में स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने बुधवार को कहा था कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और पीड़ित को न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, अब इस मामले में निर्भया की मां का बयान भी सामने आया है. उन्होंने स्वाति मालीवाल का साथ देते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए और स्वाति मालीवाल का भाई होने के नाते समर्थन करना चाहिए.
निर्भया की मां ने वीडियो किया शेयर
स्वाति मालीवाल ने एक्स पर निर्भया की मां का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ‘निर्भया की माता जी ने देश में इंसाफ की लंबी लड़ाई लड़ी है. जब मैं बच्चों के रेपिस्ट को सजा दिलाने के लिए अनशन कर रही थी, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया था. आज उन्होंने मेरे समर्थन में ये वीडियो बनाई तो दिल बड़ा भावुक हुआ.पर कोई बड़ी बात नहीं, अभी कुछ नेता मेरा समर्थन करने के लिए इन्हें भी BJP एजेंट बता देंग.’
निर्भया की मां ने क्या कहा
बता दें कि निर्भया की मां ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, वो हमेशा कहते हैं कि दिल्ली के भाई और बेटे हैं तो भाई और बेटे होने के नाते उन्हें इस मुद्दे पर बोलना चाहिए. जिसने भी राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ गलत किया है उस पर कार्रवाई करनी चाहिए और स्वाति मालीवाल का सीएम को समर्थन करना चाहिए. निर्भया की मां ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने 8-10 साल केजरीवाल के साथ महिलाओं के हक के लिए काम किया है. स्वाति मालीवाल ने खुद कई महिलाओं को न्याय दिलवाया है.
मुख्यमंत्री के चुप्पी तोड़ने पर बोलीं स्वाति मालीवाल
वहीं, स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘मुझ पर नेताओं और स्वयंसेवकों की पूरी सेना को तैनात करने के बाद, मुझे BJP एजेंट कहना, मेरे चरित्र की हत्या करना, संपादित वीडियो लीक करना, पीड़िता द्वारा मुझे शर्मिंदा करना, आरोपी के साथ घूमना, उसे अपराध स्थल में फिर से प्रवेश करने देना और सबूतों से छेड़छाड़ करना और पक्ष में विरोध प्रदर्शन करना. मुख्यमंत्री जिनके ड्राइंग रूम में मुझे पीटा गया था, उन्होंने आखिरकार कहा है कि वह मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच चाहते हैं.’
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी पर बात करते-करते अरविंद केजरीवाल ने यह क्या कह दिया, इमरान खान को लेकर कह दी बड़ी बात