Lok Sabha Election Poll: दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग शनिवार (25 मई) को होनी है, जिसको देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. दरअसल, 25 मई को मेट्रो सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएंगी.
23 May, 2024
Delhi Metro Timings: लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होनी है, जिसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) ने 22 मई को मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव किया है. दरअसल, DMRC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव के दिन यानी शनिवार 25 मई को दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सुबह चार बजे शुरू हो जाएंगीं, ताकि चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मी इस सुविधा का लाभ उठा सकें.
क्यों लिया गया यह फैसला?
DMRC के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने बताया कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि चुनाव ड्यूटी पर लगाएं गए कर्मियों को आवाजाही में सहूलियत हो और सुबह जल्दी ऑफिस जाने वाले लोग भी समय से लोकतंत्र के पर्व में अपनी हिस्सेदारी निभा सकें. साथ ही अनुज दयाल ने कहा कि सुबह 4 बजे से 6 बजे (2 घंटे) तक सभी लाइनों पर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. उसके बाद सामान्य मेट्रो ट्रेन सेवाएं बहाल हो जाएंगी, जो पूरे दिन जारी रहेंगी.
दिल्ली में BJP और AAP-कांग्रेस में मुकाबला
Lok Sabha Election Poll: राष्ट्रीय राजधानी में BJP और AAP और कांग्रेस वाले I.N.D.I.A. ब्लॉक के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. आम आदमी पार्टी जहां 4 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर मैदान में है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में BJP ने सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. BJP को 56.9 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 22.6 प्रतिशत और आम आदमी पार्टी को 18.2 प्रतिशत वोट मिले थे. लेकिन अब देखना यह है कि नतीजों में कौन बाजी मारता है?
यहां भी पढ़ें: पीएम मोदी पर बात करते-करते अरविंद केजरीवाल ने यह क्या कह दिया, इमरान खान को लेकर कह दी बड़ी बात